आज से रेलवे रिजर्वेशन में किये गए अहम् बदलाव

डेस्क : भारतीय रेल व्यवस्था धीरे धीरे अपनी सामान्य स्थिति में पहुंच रही है। जब से कोरोनावायरस भारत में आया था तब शुरुआती दिनों में रेल स्थगित कर दी गई थी, परंतु जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे रेल के नियमों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने कुछ प्रमुख बदलाव किए हैं। अब आप ट्रेन की टिकट 5 मिनट पहले बुक कर पाएंगे। जैसा कि रेल मंत्रालय द्वारा धीरे-धीरे व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है वैसे यात्रियों में भी सहूलियत देखने को मिल रही है। भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि अब गाड़ी के छूटने के 30 मिनट पहले तक दूसरा चार्ट 5 मिनट गाडी के छूटने से पहले बनकर लग जायेगा वहीँ गाड़ी का पहला चार्ट ट्रेन के छूटने से 4 घंटे पहले बनेगा।यह चार्ट बनने तक रिजर्वेशन भी हो सकेगा।

जिस तरह से 5 मिनट पहले तक ट्रेन टिकट रिजर्व की जा सकती है उसी तरह, इस समय के अंतर्गत कोई टिकट कैंसिल भी की जा सकती है। ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि स्थितियां बेहतर हो सके और कोरोना काल से पहले की स्थिति वापस आ सके। जैसा कि त्योहारी सीजन नजदीक आ गया है ऐसे में अधिक ट्रेनें चलाई जाना संभव है कुछ दिन पहले रेलवे की तरफ से साफ कर दिया गया था कि जो भी मीडिया चैनल गलत खबर दे रहे हैं की 100 ट्रेनें चल रही है या 50 ट्रेनें चल रही है वह गलत थी, और इस बार रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने साफ कह दिया है कि अक्टूबर से नवंबर के बीच त्योहारी मसला होता है जिसके दौरान 200 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी और जरूरत पड़ी तो संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।