नहीं रहे CDS बिपिन रावत, भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर भारतीय वायु सेना से निकल गया रही है, जहां बुधवार की देर दोपहर हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और कुल 14 लोग सवार थे। उसी हादसे में गंभीर रूप से घायल CDS बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं रहे, वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS थे। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की शहादत की पुष्टि की है, CDS रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं, घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जनरल रावत की मौत की खबर की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी, यानी CCS की शाम 6.30 बजे बैठक बुलाई है। इसके बाद मौत की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।इससे पहले हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया था। जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कई जवान बुरी तरह घायल हैं। लेकिन फिर बारी-बारी से मौत की खबर आने लगी।