CDS Bipin Rawat: पिता से मिली थी देश सेवा की प्रेरणा, देखिए – फैमिली के साथ अनदेखी तस्वीरें..

CDS Bipin Rawat : किसी फौजी की अंतिम इच्छा क्या होगी? शायद यही की वो देश सेवा करते हुए अपनी जान दे दे, CDS विपिन रावत की भी अंतिम इच्छा यही होगी, देश के पहले CDS, जनरल बिपिन रावत का बुधवार (8 दिसंबर 2021) को एयर फोर्स चॉपर Mi-17v5 क्रैश में निधन हो गया। तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए चॉपर में उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें से केवल एक ही ऑफिसर बच पाए और बाकी सभी हेलीकॉप्टर क्रैश का शिकार हो गए। CDS जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के फोर स्टार जनरल थे, जिन्हें 30 दिसंबर 2021 को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी (CDS) के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को अपना पदभार संभाला था।

उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था विपिन रावत का जन्म : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS जनरल बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था। उनके पिता, लक्ष्मण सिंह रावत ने भारतीय सेना की सेवा की और लेफ्टिनेंट-जनरल के पद तक भी पहुंचे। CDS की मां उत्तराखंड के उत्तरकाशी के एक पूर्व विधायक की बेटी थीं। बचपन से ही घर में देश प्रेम और भारतीय फौज के रुतबे का माहौल भरपूर रहा। उन्होंने भी बचपन से ही सेना में जाने का मन भी बना लिया था।

CDS विपिन रावत ने अपनी स्कूलिंग देहरादून के कैम्ब्रियन हॉल स्कूल और सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला में प्राप्त की और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी NDA देहरादून में शामिल हो गए, जहां उन्हें ‘स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर’ से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने डिफेंस स्टडीज में M. Phill किया है और मद्रास विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट और कंप्यूटर स्टडीज में डिप्लोमा भी हासिल किया था।

इसके बाद, विपिन रावत ने तमिलनाडु के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC), वेलिंगटन से ग्रेजुएशन किया और अमेरिका के कंमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज से हायर कमांड का कोर्स किया था। मिलिट्री मीडिया स्ट्रैटेजिक स्टडीज पर विपिन रावत को उनकी रिसर्च के लिए, उन्हें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित भी किया गया था।