Sushant मामले में CBI को नहीं मिले हत्या के सुराग, अब इस एंगल से CBI करेगी जाँच

डेस्क : सुशांत मामले की जाँच जैसा की हम सभी जानते है जनता , परिवार , फैन्स एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के अनुंशसा पर CBI के द्वारा की जा रही है । हर दिन कुछ न कुछ नया ही राज़ खुल कर आ रहा है । मामला सुलझने के बजाय और ज्यादा उलझता ही नज़र आ रहा है । सीबीआई को जांच के 12वें दिन गुज़रने आये है।

किन्तु केस में कुछ भी ऐसा हासिल नहीं हुआ है जिसे लगे की केस में कोई सकारात्मक तरक्की हो रही है ।इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि CBI को सुशांत की हत्या के सबूत नहीं मिले हैं।अब आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर जांच शुरू हो गई है।सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में CBI की जांच जारी है। सुशांत के परिजनों और शुभचिंतकों ने सुशांत की हत्या की आशंका जताई थी।

पिछले 4 दिनों से CBI के सवालों का सामना कर रही रिया चक्रवर्ती का आज सीबीआई से सामना नहीं हुआ, न ही उनके भाई शोविक का। लेकिन रिया के माता-पिता CBI के सामने जरूर पेश हुए। CBI ने आज पहली बार रिया चक्रवर्ती के माता-पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और संध्या चक्रवर्ती से पूछताछ की। पूछताछ में CBI ने उन दोनों (रिया और सुशांत) के संबंधों से लेकर प्रॉपर्टी और पैसों के मुद्दों पर भी सवाल पूछे. पूछताछ 8 घंटे चली।

सीबीआई के सवालों की लिस्ट में और भी कई मुद्दे थे जिनमें रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन और सुशांत के पैसों के निवेश और खरीदी गई संपत्तियों पर भी सवाल शामिल थे।इसके अलावा CBI ने आज सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, सुशांत के कुक केशव और नीरज से भी सवाल-जवाब किए। इसके अलावा रिया के दोस्त सुवेद लोहिया से भी पूछताछ की।

एक तरफ CBI जांच सुशांत सिंह की मौत की जांच कर रही है, तो दूसरी तरफ ईडी सुशांत सिंह के पैसों की हेरफेर पर जांच में जुटी है। ईडी ने लगातार दूसरे दिन कारोबारी गौरव आर्या से पूछताछ की।सुशांत सिंह केस में नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने आज एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है उस पर बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई का आरोप है। NCB ने ड्रग्स केस में भी कई जगहों पर छापेमारी की है।