राजधानी दिल्ली में हर मेट्रो स्टेशन के सामने मिलेगा car charging station- सिर्फ 2 रुपए के दाम पर देना होगा पैसा

दिल्ली की सरकार द्वारा बिजली से चलने वाले सभी वाहनों को अधिकतम बढ़ावा देने के लिए अब हर मेट्रो स्टेशन के सामने सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों को खोलने की बड़ी जोरों और शोरों से तैयारी की जारही है। राजधानी दिल्ली में अब माह सितंबर में ई-वाहनों के लिए करीबन 500 चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा देने वाले 100 एकदम नए सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन को चालू कर जायेगा। इसमें लगभग 71दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर निर्मित होंगे। सरकार के इन चार्जिंग स्टेशनों पर चार्जिंग रेट दो रुपये प्रति यूनिट चार्जिंग शुल्क वसूला जाएगा।

ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए राजधानी दिल्ली के ट्रांसको लिमिटेड को दिल्ली राज्य की नोडल एजेंसी बनाया गया है।इन सभी 100 स्थानों को एक वैज्ञानिक survey के आधार पर बनाया गया है। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए सरकार ने पीपीपी माडल का प्रोयोग करा है।सरकार ने सभी एजेंसियों के साथ मिलकर एक जमीन की व्यवस्था की है जहां निर्माण कार्य करा जायेगा । इसके अलावा ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर भी सरकार की ओर से प्रदान कराया जाएगा।ईवी चार्जिंग स्टेशन में उपकरण, मैनपावर और सर्विस देने का काम टेंडर पर काम करने वाली कंपनियों की है।

आपको यह भी बता दें कि मौजूदा शहर में लगभग 400 चार्जिंग प्वाइंट मौजूद हैं और इनका स्वामित्व यहां की सरकारी और कई निजी कंपनियों के पास है। अब तकरीबन 500 और चार्जिंग प्वाइंट के साथ इसकी संख्या सितंबर में दोगुनी से भी अधिक कर दी जाएगी। और तो और दिल्ली में 79 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं, जिनमें 274 स्वैपिंग डाक हैं। आपको यह भी बता दें कि मौजूदा शहर में लगभग 400 चार्जिंग प्वाइंट मौजूद हैं और इनका स्वामित्व यहां की सरकारी और कई निजी कंपनियों के पास है। अब तकरीबन 500 और चार्जिंग प्वाइंट के साथ इसकी संख्या सितंबर में दोगुनी से भी अधिक कर दी जाएगी। और तो और दिल्ली में 79 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं, जिनमें 274 स्वैपिंग डाक हैं।