सीमा और सचिन की कहानी दुनिया भर में पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बनी हुई है. जब सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थी तो मीडिया के सामने अपना बयान देते हुए कहा था कि, अब मैं पाकिस्तान नहीं जा सकती” यानी मैं नहीं मेरी लाश पाकिस्तान जाएगी.
सीमा ने अपने बयान में आगे कहा था कि, मैं अपने प्यार के लिए भारत आई हूं और सचिन मेरा सच्चा प्यार है. मैं अब किसी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जा सकती. क्योंकि अगर मैं पाकिस्तान जाती हूं तो मुझे वहां जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा. इसी से जुड़ी एक नई जानकारी फांसी देने की बात को लेकर सामने आ रही है.
क्या सीमा हैदर को होगी फांसी ?
सीमा हैदर अब एक के बाद एक मुसीबत से गिरती नजर आ रही हैं. और यह मुसीबत कोई भारतीय नहीं बल्कि उन्हें पाकिस्तान की ओर से दिया जा रहा है. करीबन 4 महीने पहले कराची की रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ निभाल बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची थी.
और भारत पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के साथ उनके घर में शादी करके रहने लगी है. लेकिन अब सीमा हैदर को उनके पति गुलाम हैदर की ओर से धमकियां दी जा रही है.
सचिन और सीमा के खिलाफ गुलाम हैदर की आवाज बुलंद
गुलाम हैदर सीमा के चार बच्चों का पिता है अब वह सीमा हैदर को लेकर कह रहा है कि उसे फांसी के फंदे पर चढ़ा कर ही मानेगा. क्योंकि वह खुद तो भारत गई लेकिन साथ में मेरे चार बच्चों को भी लेकर गई है. गुलाम हैदर के मुताबिक अब गुलाम ने और उनके वकील इस बात को लेकर पूरी तैयारी और कोशिश में लगे हुए हैं की सीमा के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई हो. इतना ही नहीं सीमा के अलावा सचिन पर भी गुलाम हैदर का गुस्सा फूट रहा है.
सचिन मीणा के खिलाफ गुलाम हैदर ने जारी किया वीडियो
गुलाम हैदर अभी के समय में सऊदी रहता है और उसने वहीं से सीमा पर अलग-अलग तरीके के वीडियो के माध्यम से शैतानी देते हुए कहा है. हाल के दिनों में एक युटयुबर्स के इंटरव्यू में गुलाम ने सचिन मीणा को भी काफी खरी खोटी सुनाई है. उसने वीडियो में कहा कि अब मेरा बेटा ही सचिन का काम तमाम करेगा और वह सीमा हैदर से भी बदल लेगा. आज तो वह छोटा है लेकिन बड़ा होने के बाद वह दोनों का गलत जरूर दबाएगा.
पाकिस्तान जा सकती है सीमा हैदर ?
सीमा हैदर अब एक बार फिर से विवादों के घेरे में गिरती नजर आ रही हैं, और अब इस बात से कुछ साफ हो रहा है की सीमा हैदर अब ज्यादा दिन तक भारत में नहीं गुजार सकती है. क्योंकि वह अवैध तरीके से भारत में आई है और उन पर चल रही जांच भी पूरी होने वाली है. और उम्मीद लगाए जा रहा है की जांच पूरी होने के बाद सीमा इधर को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा और पाकिस्तान जाने के बाद गुलाम हैदर और उसके वकील की ओर से सीमा हैदर को कानूनी कार्यवाही कर फांसी दिलवाने की बात भी कहीं जा रही है.
चारों बच्चों को साथ लाना सीमा हैदर को पढ़ रहा है भारी
गुलाम हैदर सीमा हैदर के बच्चों का बायोलॉजिकल फादर है, इसी वजह से उसका अधिकार है कि वह अपने बच्चों को लेकर सवाल पूछ सकता है. और तो और चारों बच्चे नाबालिक हैं यही वजह है की सीमा बिना अपने पति की मर्जी से इन बच्चों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक यानी किसी भी कोने में नहीं ले जा सकती है. इसी बात की गलती सीमा को खल रही है और अब सीमा के खिलाफ कार्रवाई का एक्शन तेज हो गया है. लेकिन अब कानून की मर्जी क्या है और पाकिस्तान की कानून क्या सीमा हैदर को फांसी देगी या फिर जेल भेजेगा यह वहीं तय करेगी.