MBBS : महज 1628 रुपये फीस में बन सकते हैं MBBS डॉक्टर, देखिए – टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट…

डेस्क : नीट यूजी का रिजल्ट आ चुका है। नीट यूजी के लिए छात्र-छात्राएं दिन- रात कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफल होते हैं। NEET का परिणाम आते ही लोग टॉप मेडिकल कॉलेजेस का नाम सर्च करने लगते हैं। हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लें।

इसके लिए उन्हें कट ऑफ तक पहुंचना होता है। इस साल देश में 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं नीट परीक्षा पास किए। अब उन्हें टॉप कॉलेज की तलाश है। बता दें कि नीट एग्जाम पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकारी कॉलेज अलॉट किया जाता है। इसमें उन्हें एकदम निम्न फीस के साथ पढ़ाई करने का मौका मिलता है।

इस साल नीट यूजी में अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 715-117 और आरक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 116-93 रही है। आज हम उन उम्मीदवारों के लिए सरकारी कॉलेज की फीस बता रहे हैं जिन्होंने NEET UG में अच्छा स्कोर किया है। इंडिया टुडे सर्वे में देश के शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सूची तैयार की गई है, जहां शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सूची तैयार की गई है, जहां शीर्ष स्कोर करने वाले उम्मीदवार 30 हजार से कम फीस के साथ एमबीबीएस कंप्लीट कर सकते हैं।

टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के लिस्ट

  • आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे – निशुल्क
  • AIIMS, नई दिल्ली – 1,628 रुपये फीस
  • AIIMS, जोधपुर – 3,106 रुपये फीस
  • AIIMS, भुवनेश्वर – 5,856 रुपये फीस
  • AIIMS रायपुर – 5,856 रुपये फीस
  • ले‍डी हार्ड‍िंग मेडिकल कॉलेज , नई दिल्ली – 9,040 रुपये फीस
  • AIIMS, ऋष‍िकेश – 16,950 रुपये फीस
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली – 17,300 रुपये फीस
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज , नई दिल्ली – 36,030 रुपये फीस
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – 42,000 रुपये
  • फीस