गर्मी की चिंता खत्म! पंखे की कीमत मिल रही ब्रांडेड AC, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, और बिल भी आएगा कम..

डेस्क : इस भीषण गर्मी से अब लोग परेशान हो चुके हैं। इसका प्रकोप इतना की पंखा भी काम नहीं करता। एक AC ही है जो इस भयंकर गर्मी में राहत पहुंचा सकता है। ऐसी काफी महंगे होने के कारण लोग पाखं से ही काम चलाने पर मजबूर होते हैं। लेकिन अब सबके पास AC होगा।

LACOSSI Go Arctic Air : यह ऐसी कई विशेषताओं के साथ आता है। इस LACOSSI Go Arctic Air इसे ह्यूमिडिफायर प्यूरिफायर मिनी कूलर भी कहा जाता है। इसकी कीमत की बात करें तो 3,999 रुपये है। फिलहाल amazon पर 63 फीसद छूट के साथ 1,499 रुपये में मिल जाएगा। यह कम कीमत में बेहतरीन विकल्प है।दरअसल Amazon पर कई मिनी AC उपलब्ध है जिसकी कीमत 1,500 रुपये से भी कम लगेंगे। आइये जानते है इस मिनी ऐसी की विशेषताएं।

यह है इसकी विशेताएँ : यह मिनी ऐसी ह बेहद ही पोर्टेबल है, जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। ऐसी के साथ एक USB केबल आता है। ऐसे में इसे ऑफिस, लिविंग रूम, किचन, बेडरूम इस ऐसी का हवा खा सकते हैं। यह थ्री इन वन ऐसी कूलिंग कूलिंग करने के साथ-साथ ठंडी रिफ्रेशिंग हवा प्रदान करता है। पानी के रिसाव से बचने के लिए इसमें एक कार्य मोड भी है। इसमें ऊपर से पानी या बर्फ डाल सकते हैं। यह शानदार कूलिंग करता है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह मिनी एसी महंगे एसी के मुकाबले काफी कम बिजली की खपत करता है।