बिहार चुनाव के तीसरे चरण से पहले भाजपा नेताओं की जोरदार हुंकार

डेस्क : बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे प्रचार प्रसार कल थम जाएंगे ऐसे में दिग्गज नेता अपना पूरा प्रयास करते नजर आ रहे हैं। परन्तु बिहार की जनता किसके पक्ष में मत डालने वाली है यह तो वह ही जानती है। आपको बता दें की बिहार चुनाव में आल इण्डिया मुस्लिम लीग की तरफ से असाउद्दीन आवैसी ने भाषण दिया और सीएए का मुद्दा मुस्लिम जनसंख्या के बीच प्रस्तुत किया वहीँ दूसरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी जमकर अन्य पार्टियों का विरोध करते नजर आए। वह बोले की अगर कोई भी घुसपैठी बाहर से आता है तो वह भारत में नहीं रह पाएगा। इसी पक्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बोले की हिन्दुस्तान में रह रहे हिन्दुस्तानियों को बाहर करने की किसी बाहरी में क्षमता नहीं है। जनता को बोले की कुछ लोग फिर से दंगा भड़काने की कोशिश में हैं। हम हमेशा से ही पारस्परिक सम्बन्ध बना कर रह रहे हैं।

ऐसे में जब सब भाजपा के नेता अपने ताबड़तोड़ बयान पेश कर रहे थे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कहाँ पीछे रहते। राजनाथ सिंह ने जनता में जोश भरते हुए कहा की पीओके आज भी हमारा है कल भी हमारा था और हमेशा हमारा रहेगा। सीमा पर अगर किसी भी तरह से उल्लंघन होता है और कोई भी दुर्घटना होने की उम्मीद होती है तो भारतीय सेना मुँह तोड़ जवाब देना अच्छे से जानती है। इसके आगे वह बोले की अगर उन्होंने वायु सेना के अभिनंदर कुमार को पकिस्तान ने नहीं छोड़ा होता तो भारतीय सेना फिर पकिस्तान पर रात नौ बजे हमला कर देती। उन्होंने काफी बातें सीएम नितीश और पीएम मोदी के हित में कही और बोले की आज तक उनके दामन पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी जनता के आगे किया गया सम्बोधन किसी दिग्गज नेता से कम नहीं रहा, वह बोले की इस बार बिहार की जनता किसी भी तरह का जंगलराज वापस नहीं चाहती है। परन्तु फिर भी कुछ लोग नौकरी का झूठा हवाला दे रहे हैं और बोल रहे हैं की वह इसको दूर भगाएंगे। यह बयान देकर वह जनता को भ्रमित करते नजर आ रहे हैं और दूसरी और नितीश सरकार ने हर तरफ विकास की लहार बिहार में दौड़ा रखी है अगर दोबारा मौक़ा मिलता है तो बिहार का एक अलग चेहरा देखने को मिलेगा।