बिहार की तेजतर्रार CBI अफसर नूपुर दिलाएंगी सुशांत के परिवार को न्याय

डेस्क : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई स्थित उनके फ्लैट में पंखे से लटकता हुआ मिला था. शुरू में इसे आत्महत्या बताया गया लेकिन बाद में उनके परिवार और उनके फैंस इसे एक साजिश बता रहे हैं, और लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत के पिता पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती व उनके स्वजनों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था।

पटना में F.I.R के बाद जब बिहार पुलिस मुंबई गई तो उन्हें महाराष्ट्र पुलिस की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला, बाद में सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई को सौंप दी गई है. इसीलिए अभिनेता सुशांत की आत्महत्या मामले की जांच CBI करेगी. CBI की टीम में शामिल IPS अधिकारी नूपुर प्रसाद इस मामले की जांच करेंगी. नूपुर प्रसाद बिहार के गया जिले के टिकारी के सलेमपुर गांव की रहने वाली है. नूपुर इंदुभूषण प्रसाद की इकलौती पुत्री है. इनके पिता सेना में ऑडिटर के पद पर थे जिस वजह से इनकी शिक्षा दीक्षा पिता के साथ रहने के कारण बाहर ही हुई।

Nupur IPS

परिजन बोले- जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात वैसे तो इनके पिता इंदुभुषण दिल्ली में रहते हैं और पैतृक आवास सलेमपुर में नूपुर के चाचा नंदू प्रसाद सिन्हा पूरे परिवार के साथ रहते हैं. चाचा नंदू प्रसाद सिन्हा ने कहा है कि भतीजी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना किसी गौरव से कम नहीं है, और मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है. आगे उन्होंने कहा है कि हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि नूपुर अपने कौशल व बुद्धिमता से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी को सुलझा लेंगी, और उनके स्वजनों को न्याय भी दिलाएंगी। सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच सीबीआई को मिलने के बाद जिस टीम का गठन किया गया था उनका नेतृत्व नूपुर प्रसाद ही करेंगी। आपको बता दें कि नूपुर प्रसाद 2007 बैच की आईपीएस है और दिल्ली के शाहदरा की डीसीपी भी रह चुकी हैं।