बिहार : कोर्ट में जज के सामने आरोपी बोला सर आज मेरा जन्मदिन है, जज ने रिहा कर दिया, जाने पूरा मामला

डेस्क : कभी-कभी आप लोग ऐसे खबर जरूर सुने होगे। जहाँ अपराधी के छोटे फैसले से उसे रिया कर दिया जाता है। कुछ ऐसा ही मामला बिहार के कोर्ट में देखने को मिला। कोर्ट के इस छोटे फैसले से न्यायाधीश की भी काफी तारीफे हो रही है।

न्याय परिषद जज मानवेंद्र मिश्र ने अपने फैसले में अपराध की प्रकृति, आरोपी की उम्र और उसमें सुधार की संभावना को देखते हुए नालंदा के एक किशोर आरोपी को बर्थडे गिफ्ट दिया है। उनके इस फैसले को किशोर न्याय परिषद के सदस्य धर्मेंद्र कुमार और उषा कुमारी ने सहमति दी है।

आरोपी ने कोर्ट में बताया आज उसका जन्मदिन है कोर्ट में युवक ने बताया आज उसका जन्मदिन है। और वो 18 साल का हो गया है। बस इसी बात को सुनते ही न्यायाधीश ने उसे रिहा कर दिया। आपको बता दें कि जज मानवेंद्र कुमार मिश्र ने पहले भी मानवीय आधार पर कई ऐेसे फैसले दिए हैं। यह ताजा मामला नालंदा के किशोर न्‍याय परिषद का है। नालंदा के बिहार थाने के एक मोहल्ले का निवासी किशोर पड़ोसी के साथ मां के झगड़े में कूद गया था। मामला बढ़ने पर कोर्ट पहुंच गया।

आखिर जज ने उसे क्यों रिहा किया आरोपी ने बताया आज उसका जन्मदिन भी है। और वह 18 साल का भी हो गया है। उसके खिलाफ किसी अन्य थाने या कोर्ट में कोई दूसरा मामला दर्ज नहीं है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई देखते हुए आरोपी की मां से पूछताछ की। आरोपी के मां बताया मेरा बेटा सही बोल रहा है । आज उसका जन्मदिन सच में है। और अब बेटा ठीक से रहता है। कागजात देखने के बाद कोर्ट ने पाया कि साधारण प्रकृति का यह अपराध सात महीने से लंबित है। पुलिस ने आरोपपत्र भी दाखिल नहीं किया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश का हवाला देते हुए आरोपी को मुक्त करने का फैसला सुनाया।