राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, राशन कार्ड की लिस्ट से हटेगा इन धारकों का नाम- जानिए वजह

डेस्क : अगर आप राशन कार्ड धारक है तो ये खबर आपके लिए ही है। जी हां बता दें कि इस बारे में राज्‍यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के बाद बड़ी खबर सामने आई है. प‍िछले द‍िनों राज्यसभा में भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बड़ी जानकारी साझा की है. प‍िछले पांच साल में बड़ी संख्‍या में राशन कार्ड रद्द हुए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री का कहना है कि देशभर में 2017 से लेकर 20-21 तक प‍िछले पांच साल में डुप्लीकेट, अपात्र और जाली कुल 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड रद्द किए गए हैं. उन्‍होंने यह भी बताया क‍ि अकेले बिहार राज्‍य में सात लाख 10 हजार राशन कार्ड रद्द हुए हैं. इसके साथ ही साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा क‍ि बिहार में 2018 में 2.18 लाख, 2019 में 3.92 लाख, 2020 में 99,404 कुल 7 लाख 10 हजार राशन कार्ड रद्द किए गए. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा 1.42 करोड़ राशन कार्ड रद्द क‍िए गए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र राज्‍य में 21.03 लाख राशन कार्ड को कैंसल क‍िया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी में राशन कार्ड धारकों के कार्ड सरेंडर करने की खबर सोशल मीड‍िया जमकर वायरल हुई थी. इस खबर में कहा जा रहा था क‍ि अपात्र राशन कार्ड धारकों को तहसील पर जाकर राशन कार्ड सरेंडर करना है. वरना सरकार की तरफ से उनसे राशन की वसूली की जाएगी. हालांक‍ि बाद में सरकार की तरफ से इस पर सफाई देते हुए बताया गया क‍ि यूपी की योगी सरकार ने ऐसा कोई भी न‍ियम नहीं बनाया है. लेक‍िन अब यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश में राशन कार्डों को रद्द करने का काम शुरू कर द‍िया गया है. इतना ही नहीं यूपी सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अपात्र लोगों का राशन कार्ड की ल‍िस्‍ट से नाम काटा जाएगा और केवल जरूरतमंदों को ही फ्री राशन का फायदा मिल सकेगा.