बड़ी खबर : IPL पर बरसा कोरोना कहर, विराट कोहली के करीबियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

डेस्क : आईपीएल शुरू होने से पहले ही अब आईपीएल के टूर्नामेंट पर ख़तरा मंडरा रहा है। हाल ही में सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को कोरोना हुआ था। कोरोना से ग्रसित होने वाले वह तीसरे खिलाड़ी है। इनसे पहले भी दो खिलाड़ियों को कोरोना हो चुका है जिसमें कोलकाता के खिलाड़ी नितीश राणा और दिल्ली के खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं।

इससे पूर्व 10 कर्मचारियों की भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर आ चुकी है। क्रिकेट बोर्ड BCCI में भी 6 सदस्य इस वक्त इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। आईपीएल को संचालित करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक़ देवदत्त पडिक्कल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जब तक पहला मैच होगा तब तक पडीक्कल ने दावा किया है की वह फिट हो जाएंगे। उनका पहला मुकाबला 9 अप्रैल को होगा, जिसकी तैयारी बाकी लोग जोर शोर से कर रहे हैं। कोरोना ग्रसित पेडिकल की उम्र मात्र 20 वर्ष ही है। कोरोना के कारण हर खिलाड़ी परेशान हैं। भले ही उनको कोरोना ना हुआ हो, लेकिन आईपीएल खेलने के सवाल को लेकर हर खिलाड़ी के माथे पर शिकन आ रही है।

भारतीय टीम के आल राउंडर अक्षर पटेल जो इस बार दिल्ली की टीम से खेलेंगे वह भी कोरोना ग्रसित हो गए हैं। पृथकवास नियमों के तहत उनको भी खेलने से मना किया गया है। अक्षर पटेल को सलाह दी गई है की वह पृथकवास नियमों का कम से कम 10 दिन तक अनुपालन करें। उनका मुकाबला 15 अप्रैल को भी है जिमें अनुमान लगाया जा रहा है की वह अपना बेशकीमती योगदान नहीं दे पाएंगे। उनको खेलने की अनुमति तभी मिलेगी जब वह 10 दिन के बाद टेस्ट में नेगेटिव पाए जाएंगे। उपर्युक्त बताए गए दोनों खिलाड़ी विराट कोहली के काफी करीब हैं।