ये बिहारी है भैया- YouTube पर वीडियो बनाकर स्टार बना भागलपुर का आदर्श आनंद, अब कर रहे है करोड़ों में कमाई..
Adarsh Anand: बिहार के भागलपुर के रहने वाले आदर्श आनंद आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आदर्श के लाखों फॉलोअर्स हैं। आदर्श आनंद क्रिएटिव वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं। यह किसी भी गाने में अपनी क्रिएटिविटी से सबका दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. आपने इन्हें यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी देखा होगा। वह अपने वीडियोज में गांव के बच्चों से क्रिएटिव तरीके से रूबरू करवाते हैं, जिससे वीडियो देखने वालों को खूब पसंद आता है. तो आइए आज आदर्श आनंद को करीब से जानते हैं।
बिहार के भागलपुर के रहने वाले आदर्श आनंद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फैन हैं। आदर्श आनंद ऐसे-ऐसे किरदार करते हैं कि उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। आइए आज हम आपको बताते हैं भागलपुर के आदर्श आनंद से जुड़ी कई ऐसी बातें, जो उन्होंने खुद एबीपी न्यूज को बताईं.
आदर्श आनंद का भागलपुर के बरारी क्षेत्र के संत नगर में पुश्तैनी मकान है। यहां वे सामान्य जीवन जीते हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया है. आदर्श 25 साल के हैं जो 12 साल से एक्टिंग कर रहे हैं। आदर्श ने चार साल की उम्र से डांस करना शुरू कर दिया था। दसवीं में आने के बाद उन्होंने ठान लिया कि उन्हें एक्टिंग में ही करियर बनाना है।
आदर्श आनंद के पिता रवि कर्ण प्राइवेट टीचर हैं। मां मधुबाला देवी गृहिणी हैं। आदर्श आनंद का जन्म 4 नवंबर 1995 को भागलपुर में हुआ था। आदर्श बताते हैं कि उनके पिता की डांट ने उन्हें साइंस से ग्रेजुएशन करा दिया। आदर्श की दो छोटी बहनें पूजा श्री और विद्या श्री हैं, जो अपने भाई को प्रोत्साहित करती हैं
आदर्श आनंद बेहद साधारण घर के रहने वाले हैं। अपने करियर को लेकर आदर्श ने कहा कि स्कूल में जब भी कोई प्रतियोगिता होती तो वह उसमें हिस्सा लेते थे। एक प्रतियोगिता के माध्यम से जीवन की बड़ी उपलब्धि हासिल की। आपको बता दें कि आदर्श आनंद के यूट्यूब पर 18.8 लाख सब्सक्राइबर हैं।