Indian Railway : आजादी से पहले ट्रेन के AC कोच को बर्फ की सिल्लियों से ठंडा किया जाता था?

Indian Railway : जैसा कि हम सभी यह जानते हैं कि इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे सिस्टम है. देश का शायद ही कोई ही ऐसा व्यक्ति होगा जो ट्रेन का सफर न किया हो. आजकल तो ट्रेनों में काफी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं. भारत की ट्रेनों में कई तरह की बोगियां भी होती हैं. जैसे कि जनरल, स्लीपर, थर्ड क्लास, सेकेंड क्लास और फर्स्ट क्लास इत्यादि. इसके अलावा समय के साथ और भी कई तरह की बोगियां इंडियन रेलवे से जुड़ती गईं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश की वो कौन सी रेल थी जिसमें सबसे पहले एसी बोगी का इस्तेमाल किया गया था और इसकी शुरूआत कैसे हुई थी?

पहली AC ट्रेन का नाम फ्रंटियर मेल : आपको बता दें कि देश की पहली AC ट्रेन का नाम फ्रंटियर मेल (Frontier Mail Train) है. इस ट्रेन ने अपना सफर आज से 94 वर्ष पूर्व 1 सितंबर 1928 को शुरू किया था. पहले इस रेल को पंजाब एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता था. लेकिन 1934 में जब इसमें AC कोच में जोड़ा गया तो इसका नाम बदलकर फ्रंटियर मेल रख दिया गया. यह एक बेहद खास ट्रेन थी. उस जमाने की ये राजधानी ट्रेन जैसा जैसा महत्व रखती थी.

बर्फ की सिल्लियों का किया जाता था उपयोग : आपको बता दें फ्रंटियर मेल के AC ट्रेन को ठंडा रखने के लिए आज-कल की तरह आधुनिक उपकरणों का उपयोग नहीं किया जाता था, बल्कि एक खास तरह की तकनीक का उपयोग किया जाता था. दरअसल, उस समय रेलगाड़ी को ठंडा रखने के लिए बर्फ की सिल्लियों का इस्तेमाल किया जाता था. AC बोगी को ठंडा करने के लिए बोगी के नीचे बॉक्स रखा जाता था. उस बॉक्स में बर्फ रखकर एक पंखा लगाया जाता था. इस पंखे के सहारे से ही ये यात्रियों को ठंडक पहुंचाता था.