ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्री ने किया झुककर प्रणाम, प्रसन्न होकर आनंद महिंद्रा ने कही ये बात

डेस्क : इस वक्त सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मुंबई की लोकल ट्रेन मैं रोजाना यात्रा करने वाला एक व्यक्ति उसके पायदान पर अपना माथा टेक रहा है। यह तस्वीर इस तरह प्रतीत हो रही है जैसे कोई भक्त भगवान के चरणों में अपना माथा टेक रहा हो। आपको बता दें की कोरोना काल के वक्त मुंबई की लोकल ट्रेन बंद कर दी गई थी।

ऐसे में मुंबई की लोकल ट्रेनें 9 महीने बंद रही। जब यह ट्रेनें बंद थी तो लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे थे और मुंबई, पुणे, नासिक की आधे से ज्यादा की आबादी लोकल ट्रेनों से सफर करने के लिए तरस गई थी। वह दफ्तर जाना तो दूर लोकल ट्रेन की शक्ल भी नहीं सोच पा रहे थे। लेकिन अब दोबारा से लोकल ट्रेनें चलती नजर आएंगी। राज्य सरकार ने फैसला किया था कि वह 1 फरवरी से इन ट्रेनों को दोबारा से चालू करने जा रहे हैं।

इस तस्वीर को देखकर आनंद महिंद्रा का दिल भावुक हो गया जिसके तहत उन्होंने इस तस्वीर को अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा भारत की आत्मा – में प्रार्थना करता हूं कि हम इसे कभी न खोए। उनके इस ट्विटर पोस्ट पर हजारों लोगों ने अब तक कमेंट किया है और 600 से ज्यादा बार रिट्वीट किया है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि 9 महीने के अंतराल पर रेलवे आम जनता के लिए चालू की गई है जिसमें लोकल ट्रेनों को भी अनुमति मिल गई है लेकिन फिर भी यह ट्रेनें सीमित समय के लिए चलाई जा रही है। जिसके तहत यात्रियों को समय का ध्यान रखना होगा। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि फरवरी से मुंबई की लोकल आम लोगों के लिए खुलने जा रही है, जिसके तहत वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और सुविधा का लाभ उठाएं।