इस वजह से रचाई Hardik Pandya ने अपनी दूसरी शादी

वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने दूसरी शादी की। सोशल मीडिया पर हार्दिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी के बाद शैम्पेन की बोतल हवा में उछालते नजर आ रहे हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को उदयपुर में शादी की थी. इस पॉपुलर कपल की ये दूसरी शादी है। साल 2020 में कोर्ट मैरिज करने वाले इस कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दोबारा शादी की। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक पांड्या शैंपेन की बोतल खोलकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान पत्नी नताशा स्टेनकोविक भी पति के साथ इस सेलिब्रेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती नजर आ रही हैं.

लॉकडाउन के चलते हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में ज्यादा धूमधाम से शादी नहीं की। नताशा शादी से पहले मां बनने वाली थीं। शादी के दो महीने बाद नताशा स्टेनकोविक ने एक बेटे अगस्त्य को जन्म दिया। तब देश में कोविड-19 महामारी के चलते चारों ओर लॉकडाउन हो गया था. सोशल मीडिया ट्विटर पर रोहन गंगटा नाम के एक यूजर ने हार्दिक पांड्या का शैंपेन की बोतल फूंकते हुए वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में हार्दिक शैम्पेन की बोतल खोलते हैं और उसे हवा में उड़ाते हैं जबकि बैकग्राउंड में एक हिंदी गाना बजता है। हार्दिक के पीछे नताशा भी ताली बजाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो शादी के बाद का बताया जा रहा है।

हार्दिक पांड्या ने अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया : हार्दिक पांड्या ने शादी के बाद की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘हमने प्यार के इस द्वीप पर 3 साल पहले लिए गए अपने प्रणों को दोहराते हुए वैलेंटाइन डे मनाया। हम अपने उत्सव में परिवार और दोस्तों के साथ धन्य थे।

हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार अगस्त 2018 में कोई टेस्ट खेला था : हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उन्हें इस ब्रेक में इसे सेलिब्रेट करने का अच्छा मौका मिल गया है. पांड्या ने हाल ही में टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी जिसमें टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया था। हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार साल 2018 में टेस्ट मैच खेला था।