ये है “खाकी द बिहार चैप्टर” की खूबसूरत एक्ट्रेस, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे फैन, देखिए- सादगी भरी फोटोज्ट..

Aishwarya Sushmita : बिहार कैडर के IPS अफसर अमित लोढ़ा की लिखी बिहार डायरीज पर आधारित वेब सीरीज “खाकी द बिहार चैप्टर” इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा बिहार की क्राइम हिस्ट्री को लेकर तो है ही, दूसरी तरफ इस वेब सीरीज की फीमेल स्टार ऐश्वर्या सुष्मिता के बेबाक ग्रे शेड कैरेक्टर मीता देवी को लेकर भी चर्चाएं काफी बनी हुई हैं. इस एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से अपने फैन्स का दिल खुश कर दिया है. वही बिहार के इस छोरी के फैंस दीवाने हो रहे हैं.

इस Websiries में गांव की छोरी बनी मीता देवी यानि ऐश्वर्या सुष्मिता को रियल लाइफ में देखकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से भी लोगों काफी सरप्राइज कर रही हैं. उनके नए-नए ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाए हुए हैं. खाकी द बिहार चैप्टर’ में सेकर्ड गेम्स के बंटी भैया की पत्नी का किरदार मीता देवी यानि ऐश्वर्या बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली हैं. ऐश्वर्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद उन्होंने कई फैशन शो में भी हिस्सा लिया और रैंप वॉक करती हुई भी दिखाई दीं.

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कॉम्पटीशन के जरिए शोबिज की दुनिया में भी कदम रखा और कैंपस प्रिंसेस भी चुनी गईं. इसके बाद उन्होंने मुंबई मायानगरी का भी रुख किया और अपना स्ट्रगल शुरू कर दिया. अपनी फिल्मों के लिए भी कई सारे ऑडिशन दिए. खाकी द बिहार चैप्टर” वेब सीरीज के निर्माता नीरज पांडेय ने ही ऐश्वर्या को पहला ब्रेक दिलवाया था. उन्होंने वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 1.5 के जरिए एक्टिंग की इस दुनिया में मौका भी दिलवाया था. ऐश्वर्या को “खाकी द बिहार चैप्टर” में भी मौका दिया है. इसमें एक्ट्रेस करण ठक्कर और अविनाश तिवारी के साथ एक्टिंग करती हुई भी नजर आ रही हैं. और उनके काम को भी अब तारीफ मिल रही है.

ये भी पढ़ें   वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, 5 मंजिला 'दुर्गा भवन' हुआ तैयार, अब Free में ठहर सकेंगे 25000 श्रद्धालु..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????