Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां जाने पूरी लिस्ट…

Desk : आने वाला महीना जून में 12 दिन बैंक बंद रहेगा। यह छुट्टियां त्योहारों, खास दिन, और साप्ताहिक दिन की वजह से होगी। यहां जाने पूरी लिस्ट…अगर आप अगले महीने बैंक से जुड़े काम करने का सोच रहे है तो पहले जान ले इसबार जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक।

RBI (Reserve Bank of India) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमे हर महीने की बैंक हॉलिडे की तारीख और कारण दिया जाता है। जून महीने में भी कुल 12 छुट्टियां पड़ रही है जिसमे साप्ताहिक दिन, गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस, महाराणा प्रताप जयंती जैसे बड़े त्योहार शामिल है।

जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

2 जून (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस की वजह से हिमांचल प्रदेश, तेलंगाना, और हरियाणा के बैंक बंद रहेंगे।

3 जून (शुक्रवार) – श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस, पंजाब के बैंक बंद रहेंगे।

5 जून – रविवार

11 जून – दूसरा शनिवार

12 जून – रविवार

14 जून – संत कबीर जी की जयंती के कारण ओडिशा, हिमांचल, पंजाब, और हरियाणा के बैंक बंद रहेंगे।

15 जून – राजा सक्रांति, गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन, वाईएमए के कारण ओडिशा, मिज़ोरम, जम्मू कश्मीर, और पंजाब के बैंक बंद रहेंगे।

19 जून – रविवार

22 जून – खारची पूजा सिर्फ त्रिपुरा में।

25 जून – चौथा शनिवार

26 जून – रविवार

30 जून – रेमना नी सिर्फ मिज़ोरम में बंद रहेगा बैंक।

अगर आपको कोई जरूरी काम है तो ऑनलाइन बैंकिंग, फ़ोन बैंकिंग और यूपीआई के जरिए काम कर सकते है।