क्या है धीरेंद्र शास्त्री को मिली Y सिक्योरिटी, जानिए भारत में कितने तरह की सिक्योरिटी हैं

2 Min Read

Baba Bageshwar Dhirendra Shastri : खुद को सनातनी कहने वाले और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई है,जिसको लेकर सरकार ने उन्हें Y सिक्योरिटी प्रदान की है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Y सिक्योरिटी क्या है, इसके अलावा भारत में कितने तरह की सिक्योरिटी उपलब्ध है।

भारत में राज्य सरकार की ड्यूटी होती है कि वह वीआईपी और वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान करें। हालांकि केस की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार भी मदद मुहैया करा सकती है।भारत में सिक्योरिटी की जो व्यवस्थाएं उपलब्ध उनकी श्रेणी है एक्स,वाई, वाई प्लस, जेड,जेड प्लस और एसपीजी(एसपीजी)। एसपीजी सिर्फ प्रधानमंत्री को सुरक्षा देती है और इस का सालाना बजट 600 करोड़ रुपए है।

Y सिक्योरिटी की बात करें तो ये सुरक्षा घेरे का तीसरा स्तर होता है. खतरा अगर Z और Z प्लस के स्तर से कम है तो ऐसे लोगों को यह सुरक्षा दी जाती है. जिस इंसान को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है, उसके घर पर 24 घंटे दो पीएसओ और एक सशस्त्र गार्ड तैनात रहते हैं । और ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं. इसमें 8 से 9 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं, जो अपनी ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से करते हैं. हालांकि, शिफ्ट के मुताबिक इनकी संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है. वाई सुरक्षा कैटेगरी में 4 से 8 सुरक्षाकर्मी और खतरा अगर ज्यादा हुआ तो ऐसी स्थिती में 1- 2 कमांडो भी मिलते हैं।

Share This Article
Exit mobile version