खुशखबरी! राम मंदिर से पहले बनकर तैयार होगा श्रीराम एयरपोर्ट, जानिए – कब से उतरेगा पहला विमान..

डेस्क : काफ़ी मुश्किलों के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य जारी है जल्द ही पुरा हो जायेगा लेकिन इससे पहले श्री राम एयरपोर्ट के रनवे विमान दौड़ने लगेगा। राम जन्मभूमि से केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर एयरपोर्ट के रनवे को तैयार किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य एयरपोर्ट ऑथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है। अयोध्या के सांसद ने इस कार्य का निरीक्षण कर अप्रैल 2023 तक योजना को पूरा करने की जानकारी भी दी।

भगवान श्री रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और मंदिर ट्रस्ट का दावा है कि जनवरी 2024 में भगवान श्री रामलला अपने मूल गर्भगृह पर विराजमान हो जाएंगे। इस दौरान देश-विदेश से लाखों भक्त भगवान के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। इसको लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार यात्री सुविधाओं को देखते हुए बड़ी तैयारी कर रही है। वहीं अन्य राज्यों और विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के लिए अयोध्या में राम मंदिर से क़रीब 10 किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक़, दिसंबर तक रनवे के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा और अप्रैल 2023 तक श्री राम एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। फिर रनवे पर विमानों का सफर शुरू हो जाएगा।

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने मंदिर का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण 200 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है। 116 करोड़ रुपए की लागत से रनवे बनाया जा रहा है और इसकी बिल्डिंग 77 करोड़ पर में तैयार होगी। इस एयरपोर्ट में भी वह सारी फैसिलिटी होगी, जो हिंदुस्तान के अन्य एयरपोर्ट में है। अयोध्या के गरिमा के अनुसार एयरपोर्ट भी राम मंदिर के मॉडल की तरह बनाया जा रहा है जिससे श्रद्धालु जब भी एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्हें इस बात का एहसास हो कि वे भगवान राम की नगरी में है। इसी प्रकार अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निर्माण भी राम मंदिर के अनुरूप ही बनाया जा रहा है।