औरंगाबाद का नाम बदलकर हुआ ‘संभाजीनगर’, कैबिनेट ने दी मंजूरी..

डेस्क : इन दिनों महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा-पटक चरम पर है। वहीं उद्धव सरकार यूपी के तरह महाराष्ट्र में भी नाम बदलने में आगे दिख रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से आज दो शहर और एक हवाई अड्डे के नाम को बदलने की अनुमति दी गई है। महाराष्ट्र के दो मुख्य शहरों का नाम बदल दिया जाएगा। ऐसे में नाम बदलने के बाद औरंगाबाद संभाजीनगर (Sambhaji Nagar) और उस्मानाबाद का ‘धारशिव’ के नाम से जाना जाएगा।

प्रदेश के दो बड़े शहर के नाम के साथ-साथ नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी बदल गया है। अब इस हवाई को दिवंगत नेता बी. ए. पाटिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर लोग जानेंगे। पूरा देश जनता है कि इस समय उद्धव सरकार गिरने के कगार पर है। ऐसे में अपने ऊपर लगे दाग कि वे हिन्दुत्व की राह से भटक रहे हैं को मिटाना चाह रहे हैं। राजनीतिक पंडितों की माने तो उद्धव सरकार मुस्लिम नाम बदल कर हिन्दू नाम रख रहे हैं। जिससे बागी नेताओं यानी शिंदे गैंग को यह लगे कि उद्धव ठाकरे आज भी हिंदुत्व की राह पर हैं।

बात दें की नाम बदलने का यह सिलसिला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू की थी। जो कि अब देश के कई राज्यों ने अपना लिया। यूपी के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक ने अपने कई शहरों के नाम बदलने पर सहमति दी। वहीं अब हिंदुत्व का परिचय देने के लिए इस गंगा में उद्धव ठाकरे भी कूद गए हैं।