सुशांत-रिया का 36 मिनट का ऑडियो क्लिप आया सामने, खर्च कम करने और बॉलीवुड छोड़ने की कर रहे बात

डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोजाना कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है. इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के अलावा कुछ और लोगों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है. इस क्लिप में सुशांत और रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती और कुछ फाइनेंशियल एडवाइजर भी हैं. क्लिप में एक्टर के फाइनेंशियल मैनेजमेंट को लेकर बातचीत की जा रही है. इसके अलावा इस क्लिप में एक ट्रस्ट बनाने को लेकर भी बातचीत हुई है.

ऑडियो क्लिप करीब 36 मिनट का है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड छोड़ने और अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सुशांत और अन्य लोगों के बीच हुई ये बातचीत इस साल जनवरी की है. ऑडियो सुनने पर ऐसा लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर फाइनेंशियल एडवाइजर से बातचीत कर रहे हैं. सुशांत के अलावा इसमें रिया चक्रवर्ती और इंद्रजीत भी इसमें अपनी-अपनी बातें कह रहे हैं.

रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के बैंक बैंलेस की एफडी कराने की सलाह दे रही हैं. रिया ने इसमें कहा है कि सुशांत के खातों में ज्यादा से ज्यादा 10-15 लाख रुपये रहेंगे और बाकी पूरे अमाउंट की एफडी करना देनी चाहिए. अपनी बात को बल देने के लिए रिया ने कहा है कि एफडी कराने से सुशांत का सारा पैसा सुरक्षित रहेगा और केवल उनके सिग्नेचर करने पर ही पैसा मिलेगा. इसके अलावा इसमें सुशांत के खर्चों पर भी कंट्रोल करने की बातचीत हो रही है.

ऑडियो क्लिप में सुशांत सिंह राजपूत मुंबई छोड़ने की भी बात कह रहे हैं. ऑडियो क्लिप में सुशांत किसी प्राकृतिक जगह जाने की बात कर रहे हैं. उनकी इस बात से ऐसा जाहिर हो रहा है कि वे मुंबई-दिल्ली जैसे शहर में नहीं रहना चाहते हैं. सुशांत की इस बात रिया कहती हैं कि वे पहले कुछ समय तक गोवा में रहेंगे, उसके बाद किसी दूसरी जगह शिफ्ट होने पर विचार करेंगे. रिया ने क्लिप में पावना जाने की बात कही है.