IPL 2021 रद्द होते ही विराट कोहली कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए उतरे मैदान में, पत्नी अनुष्का भी आई साथ

डेस्क : कोरोना के चलते पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है, इसी बीच देश में कोरोना के सार्वाधिक मामले सामने आएं हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखकर बीसीसीआई द्वारा फैसला लिया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आई पी एल 2021 पोस्टपोन कर दिए जाएं। इस फैसले के बाद सभी खिलाड़ी अपने अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी अपने मुंबई के घर पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली लोगों की मदद करने के लिए कोरोना रिलीफ वर्क शुरू कर रहें हैं। इस कार्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी आगे आई है। कोरोना के संकट काल से निपटने के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा चैरिटी कर रहे हैं, उनका मानना है कि चैरिटी के जरिए वह समाज में एक छोटा बदलाव ला सकते हैं बता दे की अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाली है और उन्होंने बताया है की वह किस तरह से काम करेंगे।

विराट कोहली ने अपने घर पहुंचते ही बिना किसी देरी के कोरोना संक्रमण में राहत दिलाने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने युवा सेना के मेंबर से बातचीत शुरू कर दिया है। बता दें की वह पूरे टाइम युवा सेना साथ सोशल डिस्टेंसिंग करते और रणनीति बनाते दिखे। जल्द ही वह अपने इस कार्य को लोगों के बीच प्रस्तुत करेंगे। युवा सेना के मेंबर राहुल भी बुधवार को मुंबई पहुंच गए थे, जिसके चलते अब वह ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने का कार्य करने वाले हैं।