Anupam Kher के टू-कॉपी है उनके बड़े भाई राजू, तस्वीरे देख आप भी खा जाएगें धोखा, खुद देख लीजिए..

Anupam Kher: अनुपम खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। इनसे जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो शायद ही आप जानते होंगे। आपको बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) का एक भाई भी है, उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया, लेकिन उन्हें वो शोहरत नहीं मिल पाई जो अनुपम खेर को मिली है। कहते हैं नसीब से ज्यादा किसी को नहीं मिलता। ऐसा ही कुछ हुआ अनुपम खेर के भाई राजू के साथ। फिल्मों में काम किया, टीवी का भी रुख किया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें शोहरत नहीं मिल पाई।

फिल्म इंडस्ट्री में 1998 में रखा कदम : दिखने में अनुपम खेर (Anupam Kher) की तरह दिखने वाले राजू खेर फिल्मों में आने से पहले टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके थे। उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’, ‘तेरे घर के सामने’, ‘कुलदीपक’ और ‘अभी तो मैं जवान हूं’ जैसे सीरियल में काम किया है। साल 1998 में राजू खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘गुलाम’ थी। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए। उन्होंने ‘शूट आउट एट वडाला’, ‘डेल्ही बेली’, ‘जंगल’, ‘सैलाब’, ‘उम्मीद’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘ब्लैक होम’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘बरदश्त’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। , ‘पहचान’। कई फिल्मों में यादगार रोल किए हैं। लेकिन इन रोल्स के बाद भी उन्हें अपने भाई जैसी शोहरत नहीं मिली।

राजू खेर निर्देशन में भी आजमा चुके हैं किस्मत : राजू खेर ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं निर्देशन भी किया है। साल 2010 में उन्होंने एक टीवी शो ‘अभिलाषा’ का निर्देशन किया था। इतना ही नहीं उन्होंने सीरियल के डायलॉग्स भी लिखे थे। इंडस्ट्री में उनके निर्देशन की काफी सराहना हुई थी। बॉलीवुड में सफलता का परचम लहराने वाले अनुपम खेर के भाई राजू को भले ही उनकी तरह सफलता नहीं मिली लेकिन बेहद सरल स्वभाव के राजू खेर की भी बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान है। राजू खेर का जन्म 11 सितंबर 1957 को कश्मीर के बारामूला जिले में हुआ था। उन्होंने रीमा खेर से शादी की है और दोनों एक बहुत ही सफल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं।

ये भी पढ़ें   Sonu Sood और जैकलीन फर्नांडिस ने स्वर्णं मंदिर में टेका मत्था, देखिये- खूबसूरत तस्वीरें….