6 महीने का हुआ Anil Kapoor का नाती, Sonam ने शेयर की लाडले की खास फोटो, देखिए- खूबसूरत तस्वीरें

Sonam : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ​(Sonam Kapoor) बीते कुछ दिनों से अपने बेटे ‘वायु’ (Vayu) के साथ बिजी हैं. 20 फरवरी को ‘वायु’ 6 महीने का हो गया है. ऐसे में सोनम कपूर ने Instagram पर प्यार भरे मैसेज के साथ बेटे वायु की झलक दिखाई है. फोटो के साथ सोनम कपूर ने बहुत सारा प्यार लुटाया है और बेटे वायु को सबसे बड़ा आशीर्वाद बताया है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने साल 2018 में शादी की थी. इसके बाद बीते साल 20 अगस्त को इस दम्पति के घर बेटे वायु ने जन्म लिया था. बेटे जन्म के बाद से यह एक्ट्रेस काफी खुश रहती हैं और अक्सर उस से जुड़ी फोटोज भी शेयर कर खुशी जाहिर करती रहती हैं. अब बेटे के 6 महीने पूरे होने पर सोनम कपूर ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमे वायु उनकी गोद में बैठा हुआ नजर आ रहा है.

बताया दुनिया का सबसे बढ़िया काम : सोनम कपूर ने येलो लाइनिंग आउटफिट पहना हुआ है और उनकी गोद में बेटा वायु बैठा दिख रहा है. सोनम कपूर और वायु का यह फोटो ऊपर से लिया गया है, जिस वजह से इन दोनों मा बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. फोटो में वायु एक बॉल से खेलता दिख रहा है. इस फोटो के साथ सोनम कपूर ने लिखा, ‘वायु अब 6 महीने का हो गया. यह दुनिया का सबसे बेहतर काम है. मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद. मैं तुम से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं. मैं और तुम्हारे पापा इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं मांग सकते थे.’ सोनम कपूर ने वायु का एक वीडियो भी शेयर​ किया है. इसमें वायु सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए पेट के बल लेटा हुआ है. उसके आस-पास बहुत से खिलौने ​​दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें   इस बंदे ने तो Urfi Javed को भी छोड़ा पीछे, लोग बोले - ये तो सस्ती उर्फी है..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????