महाशिवरात्रि के मौके पर मिला झटका, कल से अमूल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

डेस्क : महाशिवरात्रि के मौके पर आम लोगों को एक झटका मिलने वाला है। देश का लोकप्रिय ब्रांड अमूल अपने दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रहा है। अमूल ने इसकी घोषणा सोमवार को की थी। इसमें गोल्ड, टी स्पेशल, भैंस और गाय के दूध आदि शामिल है।

अमूल गोल्ड दूध की कीमत अब 30 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर होगी। लगभग 7 महीने 27 दिन के अंतराल के बाद ब्रांड दूध के दाम बढ़ा रहा है। आखरी बार साल 2021 में बनाया गया था। अब अमूल की ताजा कीमत ₹24 प्रति 500 मिलीलीटर और अमूल शक्ति ₹27 प्रति 500 मिलीलीटर की दर से बिकेगी। बता दें कि अमूल ने महाशिवरात्रि के पर्व पर अपने ग्राहकों को शुभकामनाएं दी। बताया जा रहा है कि मूल्य में वृद्धि होने से दुग्ध उत्पादकों को लाभ होगा।

दरअसल, कंपनी की यह नीति है कि उपभोक्ताओं द्वारा दूध के लिए भुगतान किए गए प्रत्येक रुपयों का करीब 80 पैसा दूध उत्पादकों को मिले। इससे दुग्ध उत्पादकों को दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। दूध के दाम को बढ़ाने के को लेकर अमूल ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से अपने ताजा दूध श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष केवल 4% की बढ़ोतरी की है। कंपनी के मुताबिक पैकेजिंग, रसद, मूल्य वृद्धि ऊर्जा, पशु आहार लागत आदि की लागत में वृद्धि के कारण की जा रही हैं।

कंपनी के मुताबिक इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए मेंबर यूनियंस ने भी किसानों की कीमत में लगभग ₹35 से ₹40 प्रति किलोग्राम फैट की वृद्धि की है जो बीते वर्ष के मुकाबले 5% से अधिक है। आपको बता दें कि गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ अमूल के ब्रांड नाम के तहत दुग्ध उत्पादकों की मार्केटिंग करती है। अब ₹2 प्रति लीटर वृद्धि एमआरपी में 4% की वृद्धि में बदल जाती है जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से बेहद कम है। अमूल का कहना है कि 1 मार्च से सभी भारतीय बाजारों में दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी, जहां ब्रांड द्वारा अपने ताजे दूध को पहुंचाया जा रहा है। अब कंपनी का एकदम से दूध के दाम बढ़ा देने से आम लोगों को जरूर झटका लगने वाला है।