Amitabh Bachchan: महज 13 रुपये लेकर पहुंचे थे मुंबई, नाई की दुकान पर किया काम,जानें- संघर्ष की कहानी….
Amitabh Bachchan: आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे डायरेक्टर की जिसने अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) को महानायक बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले प्रकाश मेहरा ने फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए काफी संघर्ष किया। 13 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) अपने नाना की तिजोरी से 13 रुपए चुराकर मुंबई आ गया था। इस छोटे से बच्चे ने मुंबई में नौकरी की तलाश की।

लेकिन नहीं मिला तो अंत में बिजनौर निवासी कल्लू नाई ने प्रकाश को नौकरी दे दी। फिर उसके नाना प्रकाश मेहरा की तलाश में मुंबई पहुंचे और उसे वापस घर ले आए। लेकिन फिल्मों में जाने का कीड़ा मरा नहीं था। बड़े होकर प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) सबसे बड़े निर्देशकों में से एक बन गए।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को महानायक बनाने का श्रेय प्रकाश मेहरा को जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर के ममेरे भाई ने प्रकाश मेहरा के बचपन और संघर्षों को लेकर कई खुलासे किए थे। निर्देशक के भाई राजेश खन्ना ने एक बार बताया था कि जब वे नाई की दुकान पर काम करते थे तो कुछ निर्माता-निर्देशकों से उनकी जान पहचान हो गई थी। उन्हें फिल्में लिखने का मौका मिला। वह समय भी आ गया, जिसका उन्हें वर्षों से इंतजार था। उन्हें 1972 में ‘समाधि’ और ‘मेला’ जैसी फिल्मों के निर्देशन का मौका मिला।

अमिताभ बच्चन खुद को एक और मौका देना चाहते थे। फिर उनकी मुलाकात प्रकाश मेहरा से हुई। दोनों के करियर को एक दूसरे के सपोर्ट की जरूरत थी। दोनों फिल्म ‘जंजीर’ के लिए साथ आए थे। फिल्म रिलीज होने के बाद दोनों के सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए। फिल्म सुपरहिट रही थी। इस जोड़ी को आगे भी खुद को साबित करना था। 1976 में रिलीज हुई ‘हेरा फेरी’ में अमिताभ और प्रकाश मेहरा की जोड़ी ने फिर कमाल दिखाया, जिसमें विनोद खन्ना के साथ बिग बी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

निर्देशक प्रकाश मेहरा ने अपनी अगली फिल्मों ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘नमक हलाल’ और ‘शराबी’ में फिर से अमिताभ बच्चन को मुख्य भूमिका दी। इन 5 फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को दिया सुपरहीरो का दर्जा और प्रकाश मेहरा बने बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में शुमार साल 2009 में निमोनिया और ऑर्गन फेल होने की वजह से फिल्म डायरेक्टर की मौत हो गई थी, जबकि 80 साल के अमिताभ बच्चन अब भी फिल्मों में काम कर रहे हैं।