Alakh Pandey : बेटे को पढ़ने के लिए माता पिता ने घर बेचा, बेटा पढ़ लिख कर खड़ा किया 7500 करोड़ का संपति..

Alakh Pandey : देश के भीतर जहां बहुत सारी शिक्षण संस्थाएं शिक्षा के ही दम पर करोड़ों रूपये की कमाई कर रहे है। वही कई बच्चे ऐसे भी है जो पढ़ाई से पूरी तरह ही वंचित रह जाते हैं। बहुत से बच्चों का भविष्य पढ़ाई बहुत अधिक महंगी होने के कारण से रुक जाता है। अलख पांडे (Alakh Pandey) की भी कहानी भी कुछ इसी प्रकार की है। वे प्रयागराज के रहने वाले है। अलख पांडे ने रुपयों के आभाव में पढ़ाई नहीं छोड़ी, बल्की आगे आकर दूसरों के लिए भी रास्तों को आसान बनाना शुरू कर दिया हैं।

सिविल व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज शहर को जाना जाता है। जहां पर सबसे अधिक छात्र सरकारी और प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए देश भर से आते हैं। इसी शहर से अलख पांडे ने भी अपनी प्रारंभिक शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई किया।

अलख पांडे को इंजीनियरिंग की तैयारी के समय उन्हें बहुत अधिक आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन्होंने कहा था कि जब उन्हें बहुत अधिक पैसों की आवश्यकता पड़ गई थी तब उनको अपना साउथ मलाका का घर बेचना पड़ा। इसके बाद उनका परिवार उसके बाद कालिंदीपुरम में रहने आ गया था। वर्ष 2011 में अलख पांडे ने परीक्षा उत्तीर्ण की और SBTI कॉलेज, कानपुर में प्रवेश लिया उसके बाद वे साल 2015 में पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रयागराज वापस प लौट आये । वापस आकर उन्होंने एक कोचिंग क्लास की शुरुवात की।

इनके चैनल पर 8.33 मिलियन से अभी अधिक सब्सक्राइबर है : अलख पांडे के मुताबिक उनके मन ने ये बात आई कि बहुत सारे बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते है फिर उन्होंने अपना कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद करने का निर्णय लिया। उसके बाद साल 2017 में अलख पांडे ने यूट्यूब पर फिजिक्स वाला नाम से एक चैनल बनाया। जहां वे इंजीनियरिंग प्रतियोगिताओं के लिए भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों को पढ़ाना शुरू किया आज अलख पांडे के चैनल पर 8.33 मिलियन से अभी अधिक के सब्सक्राइबर है। अलख पांडे को यूट्यूब द्वारा गोल्डन प्ले बटन से भी नवाजा गया है।