Dimple Yadav को देखते ही दिल दे बैठे थे Akhilesh Yadav, विदेश से भेजते थे लव लेटर, जानें – लव स्टोरी

Dimple Yadav : इश्क़, प्यार और मोहब्बत का त्योहार वैलेंटाइन डे आ रहा है. यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता जो अपने प्यार का इजहार किसी न किसी से करते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताने भी जा रहे हैं जो एकदम फिल्मी है. यह कहानी है समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) की है. दोनों के राजनीतिक जीवन के बारे में तो सब जानते ही हैं लेकिन क्या आपको उनकी लव स्टोरी पता है? कैसे उनकी मुलाकात हुई, वो क्या था जो दोनों को एक दूसरे के करीब ले आया.

Dimple Yadav को देखते ही दिल दे बैठे थे Akhilesh Yadav, विदेश से भेजते थे लव लेटर, जानें - लव स्टोरी 2

अखिलेश यादव जब पहली बार डिंपल यादव से मिले थे उस समय उनकी उम्र 21 साल की थी और वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे वहीं डिंपल यादव सिर्फ 17 की थीं और स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में मिले थे, पहली ही मुलाकात में अखिलेश यादव को डिंपल यादव पसंद आ गई थी जिसके बाद दोनों की दोस्ती भी हो गई. इस पार्टी में वो काफी देर तक एक दूसरे से बात भी करते रहे.

डिंपल यादव को लव लेटर भेजते थे अखिलेश अखिलेश यादव और डिंपल यादव के बीच मुश्किल समय तब आया जब अखिलेश यादव को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भी जाना था, जाहिर सी बात है ऐसे में दोनों का मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया. अखिलेश यादव आगे की पढ़ाई के लिए फिर ऑस्ट्रेलिया चले गए, लेकिन विदेश जाने के बाद भी ये दोनों एक दूसरे को नहीं भूले, उन दिनों तब फोन ज्यादा नहीं हुआ करते थे. ऐसे में दोनों अक्सर चिट्ठियों के जरिए ही एक दूसरे से अपने दिल की बात किया करते थे. अखिलेश यादव भी ऑस्ट्रेलिया से डिंपल यादव को अपने दिल का हाल बताने के लिए लव लेटर भी भेजते थे. इस तरह से दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा.

ये भी पढ़ें   Sushmita Sen: कभी अंग्रेजी बोलने तक नहीं आती थी, बावजूद भी बनी मिस यूनिवर्स, आज हैं बॉलीवुड में बड़े नाम..
Dimple Yadav को देखते ही दिल दे बैठे थे Akhilesh Yadav, विदेश से भेजते थे लव लेटर, जानें - लव स्टोरी 3
Dimple Yadav को देखते ही दिल दे बैठे थे Akhilesh Yadav, विदेश से भेजते थे लव लेटर, जानें - लव स्टोरी 4

पहले दोनों के परिवार नहीं थे राजी : डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने एक दूसरे को पूरे 4 साल तक डेट किया. अखिलेश यादव जब पढ़ाई खत्म करने के बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटे तो उनके माता-पिता उन पर शादी के लिए दबाव बनाने लगे, ऐसे में उन्होंने सबसे पहले डिंपल यादव के बार में अपनी दादी मूर्ति देवी को बताया. ऐसे में मुश्किल उस समय खड़ी हो गई जब खुद मुलायम सिंह यादव इस रिश्ते के खिलाफ हो गए. कहते हैं मुलायम सिंह यादव को डिंपल पसंद नहीं थी वजह थी कि वो दूसरी जाति से थीं. वहीं डिंपल यादव के पिता भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे.

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????