IAS Aishwarya Sheoran: मॉडलिंग करियर छोड़कर क्रैक किया UPSC एग्जाम, पढ़ें- IAS बनने की संघर्ष कहानी..

IAS Aishwarya Sheoran : सिविल सेवा परीक्षा पास करके IAS-IPS या IFS (इंडियन फॉरेन सर्विसेज) अधिकारी बनना कई युवाओं का सपना होता है. सिविल सेवा का एक ऐसा क्रेज है कि अच्छी खासी सैलरी वाली कॉर्पोरेट जॉब और मॉडलिंग जैसा करियर छोड़कर भी लोग IAS बनने की तैयारी करने चले आते हैं. आज ऐसी ही एक IFS अधिकारी ऐश्वर्या श्योराण के (IAS Aishwarya Sheoran) बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्यूटी क्वीन थीं और प्रशासनिक सेवा में आना भी पसंद किया.

मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली IAS बनने से पहले फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. वे मिस दिल्ली भी रह चुकी हैं. लेकिन उनपर IAS बनने का ऐसा जुनून चढ़ा कि मॉडलिंग का करियर छोड़कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दीं. उन्होंने अपने पहले अटेम्प्ट में ही UPSC क्लीयर भी कर लिया.

ऐश्वर्या श्योराण का परिवार मूल रूप से राजस्थान का था लेकिन लंबे समय से वे दिल्ली में ही रह रहा था. उन्होंने स्कूली पढ़ाई चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से ही की. बारहवीं क्लास में उनके 97.5 प्रतिशत मार्क्स थे. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की.

IAS ऐश्वर्या श्योराण के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल हैं. उनकी माता जी का नाम सुमन है. वह एक गृहणी भी हैं. ऐश्वर्या का पूरा परिवार फिलहाल मुंबई में ही रहता है. अक्सर मां-बाप ये चाहते हैं कि बच्चे सरकारी अधिकारी बनें. लेकिन यहां उल्टा ही था. ऐश्वर्या की मां चाहती थीं कि उनकी बेटी मिस इंडिया बने. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय के नाम पर रखा.

ऐश्वर्या श्योराण ने अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ाया. साल 2014 में वह दिल्ली की क्वीन एंड क्लीयर फेस फ्रेस बनीं थी और साल 2015 में उन्होंने मिस दिल्ली का खिताब भी अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा भी लिया. इस दौरान वह कुल 21वीं फाइनलिस्ट भी रहीं.