Indian Railway : आखिर ट्रेन में शौचालय की शुरुआत कब हुई? बेहद दिलचस्प है किस्सा..

डेस्क : भारत में पहली ट्रेन मुंबई से थाने के बीच में 16 अप्रैल18 53 को चली थी, स्क्रीन के बाद से ही देश में रेलवे का एक नया सफर शुरू हुआ था हजारों किलोमीटर की यात्रा रेल बड़े आसानी से करा देती है आज के समय में करोड़ों लोग रोज ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं

ट्रेन इन लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया लेकिन जब ट्रेन की शुरुआत हुई थी मुंबई और ठाणे की भी जब पहली रेलगाड़ी चली थी उस समय रेलगाड़ी में शौचालय की सुविधा नहीं थी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था खास तौर पर महिलाओं को, इसलिए हम आपको बताएंगे कि कैसे रेलगाड़ी में शौचालय की सुविधा शुरू की गई थी

क्या है ट्रेन में शौचालय शुरू होने की कहानी: हम आपको बता दें कि पहली ट्रेन 18 सो 53 में मुंबई और ठाणे के बीच चली थी लेकिन ट्रेनों में शौचालय का निर्माण सन 190 9 में शुरू हुआ था इसके पहले ट्रेनों में शौचालय की सुविधा नहीं थी लोगों को सिर्फ स्टेशन पर ही शौचालय की सुविधा मिलती थी,

एक बार अखिल चंद्र नाम के व्यक्ति ट्रेन से अपनी यात्रा कर रहे थे वो स्टेशन पर शौचालय यूज करने उतरे इतनी देर में उनकी ट्रेन छूट गई इसके बाद उन्होंने रेलवे मंडल को एक पत्र लिखा और ट्रेनों में शौचालय की व्यवस्था शुरू करने का अनुरोध किया उनके पत्र लिखने और अनुरोध के बाद से 50 मील से ज्यादा की दूरी तय करने वाली ट्रेनों में शौचालय की सुविधा शुरू की गई

आज भी रखा है वह लेटर: अखिल चंद्र के द्वारा लिखा गया रेलवे को वह पत्र जिसमें शौचालय शुरू करने का अनुरोध किया गया था वह आज भी दिल्ली म्यूजियम में बड़े जतन से रखा गया है उनकी पत्र लिखने के बाद से ही ट्रेनों में शौचालय की सुविधा बहाल की गई थी, भारत दुनिया भर में चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है