Air india के बाद अब ये सरकारी कंपनी बिकेगी, खरीदारों की लिस्ट में कई बड़े नाम

डेस्क : देश में एक के बाद एक सरकारी कंपनियों का तेजी से निजीकरण हो रहा है। अब इसमें एक और नाम फिर जुड़ने जा रहा है। एयर इंडिया (Air India) के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने एक और सरकारी कंपनी को बेचने की पूरी तैयारी कर ली है। HLL Lifecare की कमान अब पूरी तरह से प्राइवेट कंपनी के हाथों में सौंपी जा रही है। इसके लिए सरकार को बोली भी लगनी शुरू हो गई है।

HLL Lifecare बेचने की तैयारी में सरकार : दरअसल, हाल ही में सरकार एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है, यानी अब यह कंपनी भी निजी हाथों में जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी के खरीदारों की बोली अब शुरू हो गई है। भारतीय समूह अदानी समूह और पिरामल हेल्थकेयर सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनी, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (hll) को खरीदने की दौड़ में हैं।

पूरी प्रक्रिया बोली के आधार पर की जाएगी : सूत्रों की माने तो जल्द ही सरकार एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के लिए पीरामल ग्रुप, अदाणी ग्रुप, अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सहित बोली लगाने वालों से वित्तीय बोलियां को आमंत्रित करेगी। यानी इसकी पूरी प्रक्रिया बोलियों पर ही आधारित होगी। अधिकारी ने बताया है कि due diligence जारी है और विजेता के चयन की प्रक्रिया वित्तीय बोलियों के आधार पर ही की जाएगी। जानकारों के मुताबिक ट्रांजैक्शन एडवाइजर इनका मूल्यांकन भी कर रहे हैं, अदाणी ग्रुप, पिरामल ग्रुप ने एचएलएल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के पीएसयू में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए शुरुआती बोलियां आमंत्रित की थीं।