35 साल बाद घर में जन्मी बेटी, दादा फसल बेचकर हेलीकॉप्टर से लेकर आए घर

डेस्क : एक तरफ जहां देशभर में बेटी के पैदा होने पर लोगों के मायूस होने की खबरें सुर्खियों में छायी रहती है। ऐसे में इस परिवार की खबर ने देशभर में खुशी का माहौल बना दिया है। जहां घर में 35 साल बाद जब बेटी का जन्म हुआ तो उसका स्वागत घर में एक ऐसे अनोखे तरीके से हुआ जिसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है।

यह पूरा मामला राजस्थान के नागौर जिले के एक छोेटे से गांव का है। जहां करीब 35 साल बाद एक परिवार को बेटी के पैदा होने की खुशी नसीब हुई है। परिवार अपनी नन्ही परी के स्वागत में कोई भी कमी नहीं रखना चाहता। ऐसे में इस परिवार ने अपनी नवजात नन्ही सी मेहमान का घर में स्वागत करने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया है।

दादा ने फसल बेच किराया से हेलीकॉप्टर पर लाया

35 साल बाद घर में बेटी के आने की खबर से बच्ची के दादा बहुत ज्यादा खुश है। दादा मदनलाल का कहना है कि- 35 साल बाद हमारे घर में भगवान ने उपहार के रूप में बेटी भी है। वह इस बात से बहुत ज्यादा खुश है, इसलिए उन्होंने अपनी नन्ही परी के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है। दादा मदनलाल का कहना है। सोच बदलने के लिए इस दौरान यह भी कहा कि बेटी बेटों से कम नहीं होती।

नागौर के मदनलाल का परिवार बेटियों को बोझ समझने वाले लोगों की सोच के लिए एक ऐसा उदाहरण है, जो उन्हें समझाना चाहते हैं कि बेटियां घर में खुशियों का माहौल लेकर आती है। आगे उन्होंने बताया इस घर में तीन दशक बाद बेटी ने जन्म लिया है। यह उनके लिए भगवान का सबसे नायाब तोहफा है। जहां एक ओर परिवार में बेटी के जन्म से खुशी का माहौल है, तो वही गांव भर में इस बात का जश्न पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।