जब अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या घर से निकाल दिया था बाहर, एक गलती पड़ी भारी, जानें- पूरी बात..

Abhishek Bacchan :अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय बच्चन फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल में से एक माने जाते है इन दोनों की शादी को कई साल हो चले है एयर इन दोनों की एक बेटी भी है। इतने सालों बाद भी यह खूबसूरत कपल कभी विवादों में नही पड़ा और न ही इनके बीच अनबन की खबरें आई, हालांकि एक बार जरूर अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या रॉय ने अपने कमरे से बाहर जरूर निकाल दिया था, आइये आपको इसकी वजह के बारे में बताते हैं।

2014 प्रो कबड्डी लीग के समय की यह बात है जब अभिषेक बच्चन की टीम मैच जीत चुकी थी, इसके बाद अभिषेक बच्चन चेन्नई की सत्यभामा विश्विद्यालय के संस्थापक कर्नल जेपीआर से मुलाकात भी की. जब जूनियर बच्चन उनके ऑफिस गए तो उन्होंने देखा कि कर्नल जेपीआर ने अपनी सभी ट्राफियों को जमीन पर रखा था,

जब जूनियर बच्चन ने कर्नल जेपीआर से इसके बारे में जिक्र किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि मैं कभी इन ट्रॉफियों को अपने सर पर नही चढ़ने देता, यह बात अभिषेक बच्चन को जंच गयी और उन्होंने खुद इसके इम्प्लीमेंट करने की सोची, अभिषेक ने जब ऐसा ही अपने कमरे में किया तो यह देखकर विश्व सुंदरी हैरान रह गयी और उनका पारा गुस्से से ऊपर चढ़ गया और ऐश्वर्या रॉय ने अभिषेक बच्चन को अपने कमरे से बाहर निकाल दिया

ये भी पढ़ें   बॉलीवुड अभिनेता Aditya Roy Kapoor और Ananya Pandey जल्द करेंगे शादी! घरवालों से मिली मंजूरी..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????