ठेला लगाने वाले के घर पैदा हुई बेटी, खुशी से Free कर दी दुकान, 500 लोगों को मुफ्त खिलाए खाना..

डेस्क : भारतवर्ष में बेटियों को घर की लक्ष्मी माना जाता है, बावजूद इसके कुछ लोग बेटी के पैदा होने पर दुखी भी होते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति के घर बेटी पैदा हुई तो उसने खुशी में अपनी दुकान मुफ्त कर दी, और 500 लोगों को फ्री में मंगोड़े खिलाए. ठेले वाले ने अपनी दुकान के पास एक बैनर भी लगाया. जिस पर उसने यह लिखा, ‘घर में बिटिया के आगमन पर आप सभी को हमारी तरफ से मुफ्त में मंगोड़े.’

बेटी के पैदा होने पर कुल 500 लोगों को मुफ्त खिलाए मंगोड़े

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छिंदवाड़ा के रहने वाले प्रशांत उईके प्रतिदिन छोटा तालाब के पास मंगोड़े की एक दुकान लगाते हैं. उनकी ‘जय बजरंगबली मंगोड़े’ नाम से एक दुकान है. जहां रोजाना उसके ग्राहक उनको पैसे देकर उनके हाथों के बनाए हुए मंगोड़े खाने आते थे. ऐसे में जब प्रशांत ने अपनी दुकान पर ग्राहकों को फ्री मंगोड़े खिलाए तो लोग हैरान रह गए

वजह जानने के लिए जब एक ग्राहक ने उनसे पूछा कि ऐसा क्या खास है कि वो मुफ्त में मंगोड़े खिला रहे हैं. तब प्रशांत ने दुकान के पास लगे बैनर को दिखाते हुए बताया कि उसके घर में बेटी पैदा हुई है. जिसकी खुशी में वह फ्री मंगोड़े खिला रहे हैं. प्रशांत की इस खुशी में काफी तादाद में लोग शामिल हुए, और फ्री के मंगोड़े खाए.

लोगों ने प्रशांत को बधाई देने के साथ-साथ उनकी बेटी को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया. प्रशांत का यह कहना है कि समाज में बेटी पैदा होने पर लोग बेटी को बोझ समझने लगते हैं, और वे दुखी हो जाते हैं. मेरे यहां ऐसा बिल्कुल नहीं है. आज मेरे घर पहली बेटी पैदा हुई है. इस वजह से मैंने अपनी दुकान में मंगोड़े मुफ्त कर रखे हैं