5वीं पास दुकानदार ने 8 साल मेहनत कर बना दिया हवाई जहाज़..

डेस्क : अगर इंसान शिद्दत से किसी चीज़ को चाह ले तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे रोक नही सकती हैं, अगर इंसान अपनी ज़िद पर आ जाए तो उसके लिए कुछ भी दुनिया मे असंभव नहीं. अपनी इसी ज़िद के साथ राजस्थान के एक साधारण से दुकानदार ने एक एयरक्राफ्ट बना दिया और अब वह इसे उड़ाने की परमिशन भी मांग रहा है. यह एक अनोखी कहानी है राजस्थान के चूरू जिले के एक छोटे से गांव के दुकानदार बजरंग की.

8 वर्ष में बना दिया एयरक्राफ्ट: बजरंग के जिद की यह अनोखी कहानी उसके बचपन के हवाई जहाज देखने के शौक से ही शुरू हुई. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह जयपुर के इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर गए लेकिन यहां बजरंग को सिक्योरिटी गार्ड ने टेक ऑफ करता प्लेन को नहीं देखने दिया.

यही बात बजरंग दिल पर लग गई. इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वह खुद की एयरक्राफ्ट बना कर ही दम लेंगे. यह इतना आसान भी नहीं था, तभी तो इस जिद को पूरा होने में 8 वर्ष लग गए. इन 8 वर्षमें अपनी मेहनत के दम पर बजरंग ने टू-सीटर एयरक्राफ्ट को तैयार कर लिया।

बजरंग का यह एयरक्राफ्ट 180 किमीप्रति घण्टे की रफ्तार से उड़ सकता है, हम आपको बता दें कि राजस्थान के रहने वाले बजरंग कोई एयरक्राफ्ट इंजीनियर नहीं है बल्कि एक साधारण सी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं मोबाइल रिपेयरिंग के काम करने वाले बजरंग ने 8 सालों की मेहनत से एयरक्राफ्ट बनाकर सभी को अचंभित कर दिया है