मात्र 121 रुपए LIC में निवेश कर बिटिया की शादी में पाए 27 लाख, जानें Kanyadan पालिसी की शर्तें, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

डेस्क : सदियों से हर माता-पिता का एक ही सपना होता है कि वे अपनी बिटिया की शादी खूब धूम-धाम से करे । आज के समय में भी माता-पिता का यह सपना बदला नहीं है बस इस सपने के साथ ही एक और सपना जुट गया है की अब बिटिया की सिर्फ शादी ही धूम-धाम से नहीं करनी बल्कि साथ ही साथ बिटिया को अच्छी शिक्षा भी दिलानी है ।मगर तब भी और अब भी इस सपने को पूरा करने के लिए सालों पहले से पैसा जोड़ना पड़ता है। आज भी अधिकांश माता-पिता इस बात को लेकर चिंतित रहते है, अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए परेशान रहते हैं। ऐसे ही माता-पिता के लिए एलआईसी (LIC) लाया है एक बेहद ही खास पॉलिसी जिसके मदद से बेटी का भविष्य बेहतर बनेगा।

LIC की इस बेहद ही खास पॉलिसी का नाम है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) है। जैसा कि इस पॉलिसी के नाम से ही जाहिर होता है कि इस पॉलिसी को खासतौर पर बेटियों की शादी के लिए ही बनाया गया है।इस पॉलिसी के तहत आपको रोजाना 121 रुपए यानी हर महीने 3600 रुपए का मासिक प्रीमियम जमा करना होगा(25 साल के बाद 27 लाख रुपए मिलेंगे)।इस पॉलिसी का लाभ कम प्रीमियम देकर भी उठाया जा सकता हैं। अगर पॉलिसी के बीच में ही पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को प्रीमियम जमा नहीं करना होगा। इसके साथ ही परिवार को हर साल 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। मतलब यह है कि इस प्लान में डेथ बेनेफिट भी शामिल है।

इतने सारे लाभ के बाद इस पॉलिसी की एक शर्त भी है की इस पॉलिसी का लाभ हर कोई नहीं ले सकता है, क्योंकि कंपनी ने एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) के लिए आयु सीमा तय कर रखी है। इस पॉलिसी का लाभ लेने के लिए कम से कम 30 साल की आयु होनी चाहिए। इसके साथ ही बेटी की आयु कम से कम 1 साल होनी चाहिए। इस पॉलिसी का एक लाभ यह है कि इसका लाभ 25 साल के लिए मिलेगा और प्रीमियम 22 साल तक ही देना होगा। ध्यान रहे कि इस पॉलिसी की समय सीमा बेटी की आयु के हिसाब से घटा दी जाती है।

इस पॉलिसी को लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ :
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
एडरेस प्रूफ
पासपोर्ट साइज
हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म
पहले प्रीमियम के लिए चेक या केश

एलआईसी (LIC) के इस प्लान को 13 सालों के लिए भी लिया जा सकता हैं। इस राशि का उपयोग शादी के लिए किया जा सकता है, साथ ही बेटी के लिए पढ़ाई भी उपयोग किया जा सकता हैं। अगर इस पॉलिसी को 25 साल के लिए लिया जाता है, तो पॉलिसी में प्रीमियम केवल 22 साल तक ही देना होगा। प्रीमियम कैसे जमा करना है ये पॉलिसी लेने वाले पर निर्भर करता है चाहे तो हर महीने 3600 रुपए जमा किया जा सकता हैं या फिर रोजाना 121 रुपए भी जमा किया जा सकता हैं। पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने की स्थिति में परिवार को किसी भी तरह के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। साथ ही, इस स्थिति में बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के दौरान 1 लाख रुपए वार्षिक आधार पर दिए जाएंगे। इसके अलावा जब पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाएगी, तो बेटी (नॉमिनी) को 27 लाख रुपए भी दिए जाएंगे।