21 साल के जसकरण ने KBC-15 में जीते 1 करोड़ रुपये, 7 करोड़ को लेकर बना सस्पेंस…..

देश का पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में पंजाब जिले के तरन तारन से जसकरण सिंह ने एक करोड रुपए जीत कर पंजाब के साथ-साथ अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया है. हालांकि कौन बनेगा करोड़पति में 7 करोड़ रुपए का खेल होता है और इसी बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि क्या जसकरण आगे भी इस खेल में बने रहते हैं?

जिसका परिणाम आने वाले चार और पांच तारीख के प्रसारण होने वाले शो में देखने को मिल सकता है. हालांकि अभी के समय में जसकरण सिंह कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में एक करोड रुपए जीतने वाले पहले विजेता बन चुके हैं.

परिवार वालों ने मनाई खुशी

जसकरण की KBC जीत के बाद परिवार वालों में खुशी के एक उमंग देखने को मिल रही है, परिवार के साथ-साथ आसपास के रहने वाले लोग और जिले के लोग भी खुशी से झूम उठे हैं. बताया गया कि जसकरण डी ऐ वी कॉलेज अमृतसर से बीएससी इकोनॉमिक्स की पढ़ाई अभी के समय में कर रहे हैं.

इसके साथ-साथ हुआ सिविल सर्विस की भी तैयारी कर रहे हैं घर वालों ने बताया कि जसकरण पिछले चार सालों से इस कांटेस्ट में हिस्सा ले रहे थे. इतना ही नहीं दो बार कोविद के समय में भी जसकरण ने फोन पर इस कांटेस्ट में हिस्सा लिया और ऑडिशन में सेलेक्ट होने के बाद इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

जसकरण को इन खेलों का है शौक

जसकरण ने बताया कि वह इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे और एक करोड रुपए जीत चुके हैं हालांकि अभी आगे का एपिसोड चल रहा है और इस बात का सस्पेंस बना हुआ है कि क्या हुआ पूछे गए आगे के सवाल का जवाब देकर साथ करोड रुपए जीत कर इतिहास रच पाते हैं या फिर नहीं. हालांकि बताया जा रहा है आने वाले चार और पांच तारीख को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में इस बार का पूरी तरह से मामला साफ हो जाएगा. वैसे तो 10 कारण को शतरंज और लोकल टूर्नामेंट खेलने का बहुत शौक है और अब तक दो बार शतरंज भी जीत चुके हैं.

जसकरण के घर में कौन-कौन है ?

जसकरण सिंह के घर में उनके दादा-दादी उनके माता-पिता एक छोटी बहन और एक छोटा भाई भी है. जसकरण छोटे थे तो अपने दादा के साथ हलवाई का काम करते थे और उनके पिताजी उनके दादा के काम में अपना हाथ लगाते थे.

जसकरण में कहां की दादाजी शादी के सीजन में पिताजी के साथ कैटरीना का काम करते थे और सीजन खत्म होने के बाद वह अलग-अलग काम किया करते थे. यहां तक की दादी घर में दुकानदारी का काम करती है और उनकी माता घर का काम करते हैं वही छोटी बहन और छोटा भाई ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में और 12वीं क्लास की पढ़ाई कर रहे हैं.