12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदला – यात्रा से पहले जान ले नया समय सारणी..

Indian Railway : अगर आप भी हाल ही के दिनों में भागलपुर, क्यूल, पटना के रास्ते आनंद विहार की तरफ जा रहे हैं। या फिर जाने की सोच रहे हैं, तो इस खबर को बारीकी से पढ़ लें..अन्यथा आप को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। दरअसल, किऊल-पटना रेल खंड स्थित बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर रविवार को ग्रामीणों द्वारा रेलवे ट्रैक पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।

जिसको लेकर जमालपुर-किऊल-भागलपुर रेलवे लाइन पूरी तरीके से ठप रहा। इस दौरान हजारों यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वही, इसको लेकर रेलवे ने मोकामा-किऊल के रास्ते जमालपुर आने वाली ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रूट बदलने से ट्रेनें तो विलंब हुई ही, कई यात्री अपने गंतव्य स्टेशन तक नहीं पहुंच सके। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दे की भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी बरौनी-बेगूसराय-मुंगेर होकर चली।

किऊल-गया के रास्ते विक्रमिशला एक्सप्रेस अप में, अजमेर-भागलपुर, सूरत-भागलपुर, एलटीटी-गुवाहटी एक्सप्रेस, फरक्का, बांका एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रूट बदलकर चली। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-वद्र्धमान रूट पर 27 से 30 मई तक नन इंटरलाकिंग का काम चलेगा। नन इंटरलाकिंग को लेकर 26 मई से 31 मई तक 13015/16 अप-डाउन जमालपुर-हावड़ा जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस नहीं चलेगी। वही, पूर्वोत्तर रेलवे नेटवर्क में इंटरलाकिंग कार्य को लेकर 27 मई से मेगा ब्लाक रहेगा। भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों को रद कर दिया है। ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 27 मई और तीन जून को कैंसिल रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ जून तथा ट्रेन नंबर 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस सात जून को नहीं जाएगी।