Hrithik & Sussanne Divorce : 14 साल बाद ऋतिक-सुजैन का क्यों हुआ था तलाक? बहन ने किया खुलासा…
Hrithik Roshan & Sussanne Khan Divorce Reason Revealed : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर से सुर्खियों में आ रहे हैं क्योंकि उनकी बहन (Sunaina Roshan) ने उनकी और उनकी एक्स वाइफ की तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दे ऋतिक (Hrithik Roshan) और सुजैन (Suzanne Khan) की शादी दिसंबर 2000 में हुई। और शादी के 14 साल बाद उन दोनों ने तलाक ले लिया। फिलहाल ऋतिक (Hrithik Roshan) अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे है। आईए जानते हैं इंटरव्यू में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) ने क्या कहा।
सुनैना (Sunaina Roshan) ने ऋतिक और सुजैन के तलाक पर थोड़ी चुप्पी
सुनैना (Sunaina Roshan) ने इंटरव्यू में बताया कि हम सभी परिवार के लोग एक दूसरे की ताकत है। कोई भी प्रॉब्लम आती है तो हम मिलजुल कर उसे प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढते हैं. हम लड़ाई झगड़े को पॉजिटिव वे में लेते हैं। सुनैना ने कहा कि ऋतिक (Hrithik Roshan) और उनके माता-पिता ने हमेशा उनके साथ दिया है और वह उनकी ताकत है।
इसी के साथ सुनैना ने ऋतिक (Hrithik Roshan) और सुजैन (Suzanne Khan) के तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि ऋतिक और सुजैन कपल के तौर पर अपना रिश्ता नहीं निभा पा रहे थे. इसलिए उन्होंने अपनी सहमति से तलाक ले लिया लेकिन आज वह काफी अच्छे दोस्त है और दोनों ही अपनी जिंदगी में बहुत खुश है।