अपने हॉट और सीजलींग लुक के फेमस उर्फी जावेद Uorfi Javed एक बार फिर अपने फैशन सेंस के चलते लाइम लाइट में आ गई हैं। इस बार उर्फी ने जिन कपड़ों को कैरी किया हैं। उसमे सबसे युनीक चीज ये थी की उनके कपड़ों में मक्खी थी।
जी हाँ उर्फी का ये आउट्फिट मक्खी से तैयार हुआ हैं। यहां उर्फी ने सफेद रंग का पैंट और जैकेट पहना हैं जिस पर काली रंग की मक्खी का डिजाइन हैं। इस ड्रेस के साथ ही उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसके नीचे कैप्शन देते हुए उर्फी ने लिखा हैं की अच्छा हुआ की वे ससुराल सिमर का वाली सिमर के समय में नहीं थी।
यहां उर्फी का ड्रेस कई लोगों को जहां पसंद आ रहा हैं तो वहीं कई लोगों को ये आउट्फिट बुरा भी लग रहा हैं। जिसके लिए लोग उन्हे ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि उर्फी के लिए ये कोई नई बात नहीं हैं, उर्फी के फैशन सेंस को लेकर अक्सर लोग उन्हे ट्रोल भी करते हैं।
वहीं कई लोग उन्हे इस अंदाज के लिए पसंद भी करते हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। उर्फी के रिवलिंग ड्रेस के अलावा लोग उर्फी Uorfi Javed की एक्टिंग को भी खूब पसंद करते हैं। उर्फी ने कई टीवी सिरियल्स में काम किया हैं। जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है, बड़े भैया की दुल्हनियां, चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, साथ फेरो की हेरा फेरी, डायन जैसे कई टीवी सिरियल्स में उर्फी दिख चुकी हैं इसके अलावा उर्फी बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी बतौर कंटेस्टेंट आ चुकी हैं।
इसके साथ ही उर्फी कई रियलिटी शो भी किए हैं। लेकिन उर्फी Uorfi Javed लाइमलाइट में बिग बॉस के बाद ज्यादा रही। बिग बॉस से जल्दी बाहर होने के बाद उर्फी ने एयरपोर्ट पर अपना रिवलिंग लुक दिया जिसके बाद वे सोशल मीडिया सेन्सेशन बन गई। इस दौरान उर्फी ने जैकेट के साथ ब्रा फ़्लोन्ट की थी। जिसके बाद उर्फी को कई लोगों न ट्रोल किया लेकिन इसके बाद उर्फी की किस्मत बदल गई ।