बहुत बुरी खबर? राजू श्रीवास्तव अब वेंटीलेटर पर ही… जानें वीडियो में क्या बोले सुनील पाल

डेस्क : आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन स्टार राजू श्रीवास्तव जो कि हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से एम्स में भर्ती हैं उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है। उनकी स्थिति पर उनके दोस्त सुनील पाल जो कि खुद एक कॉमेडियन है उनकी तबीयत के बारे में खुलासा करते नजर आए हैं।बता दें कि अपने वीडियो में उन्होंने मीडिया से यह कहा कि सारे व्यूवर्स और बातों कोपरे करते हुए उनके परिवारजनों से जो उनकी बात हुई है उसके मुताबिक राजू श्रीवास्तव अपने फैंस परिवारजनों और दोस्तों की दुआओं से काफी हद तक रिकवर कर रहे हैं।

raju sriwastav

उनका कहना है कि उनके रिकवरी स्पीड काफी कम है लेकिन फिर भी वह रिकवर कर रहे हैं और उनकी हालत में थोड़े सुधार आ रहे हैं उनके लिए प्रार्थना करें और उनके परिवार के लिए भी प्रार्थना करें कि वह इस मुश्किल समय में हिम्मत ना हारे।सुनील पाल ने अपने वीडियो में कहा कि उनके काफी करीबी दोस्त राजू श्रीवास्तव जोकि बहुत बड़े कॉमेडियन है और अपने हास्य कला से और व्यंगात्मक तरीके से पूरे देश को हंसाते हैं उन्होंने यह साबित करा है कि हास्य से बड़ा इलाज और कुछ नहीं होता उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव जिन्होंने हम को यह बताया कि लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन आज हमें उनके लिए प्रार्थना करनी है और दुआ करनी है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए और अपनी कला से हम लोगों को फिर से एंटरटेन कर पाए।

उन्होंने यह भी बताया कि उनका दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में काफी बेहतर तरीके से इलाज चल रहा है और बढ़िया से बढ़िया डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं वह उन्हें सभी तरह की दवाइयां और मेडिकल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं और साथ ही देश के बड़े से बड़े नेता और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भी प्रार्थना व दुआएं उनके साथ है, और उनके अनुसार यह काफी अच्छी बात है कि उनके फैंस भी उनके लिए काफी ज्यादा प्रार्थना कर रहे हैं और सभी एक साथ जुड़े हुए हैं।

बता दे कि अपने वीडियो के अंत में सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव को मैसेज देते हुए कहा है कि वह जल्दी ठीक हो जाएं और उठ करके कहे कि वह तो मजाक कर रहे थे और पूरा भारत यूं ही सीरियस हुआ पड़ा था उन्होंने कहा कि वह इंतजार कर रहे हैं कि कब राजू श्रीवास्तव अपनी फॉर्म में वापस आए और संपूर्ण देश को पहले की तरह ही अपनी कला से हंसाए।