Top-6 War Movie : ये हैं बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्में, जो जगाती हैं देशभक्ति का जज्बा, देखें-लिस्ट

Top-6 War Movie : Bollywood में अलग अलग वेरायटी और कन्टेन पर आधारित फिल्मों का निर्माण होता है. हमनें Love, Action, Comedy, Romance, War जैसे मुद्दों पर भी कई फिल्में हमने देखी है. आज हम इस लेख में युद्ध पर आधारित फिल्मों की बात करेंगे जिसे दर्शक और बॉक्स ऑफिस सभी नही पसन्द किया है.

Border: Bollywood निर्देशक जेपी दत्ता द्वारा भारत-पाकिस्तान युद्ध और आधारित फिल्म Border की अगर बात करे, तो यह फ़िल्म कहानी, संगीत,एक्शन के हिसाब से काफी बेहतर साबित हुई थी. Border एक मल्टीस्टारर फ़िल्म थी जिसमें Bollywood की जानी मानी हस्तियों ने काम किया था. यह फ़िल्म 1997 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई थी. इस फ़िल्म को 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित विषय पर बनी हुई है.

LOC Kargil: Border के बाद जेपी दत्ता ने साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध के विषय पर LOC Kargil बनाई. यह भी एक मल्टीस्टारर फ़िल्म है जिसकी अवधि 4 घण्टे 15 मिनट की है.

The Ghazi Attack: बहुत कम लोग जानते है कि साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच एक पानी मे भी युद्ध हुआ था जिसे Operation Ghazi नाम दिया गया था. इसमें भारतीय नौसेना की पनडुब्बी ने अत्याधुनिक PNS Ghazi को डुबो दिया था.

Shershaah: साल 1999 कारगिल वॉर के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म Shershaah जिसका निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया. विक्रम बत्रा को दुश्मन ने Shershaah की उपाधि दी थी. बॉक्स ऑफिस पर यह फ़िल्म काफी सफल रही. इस फ़िल्म ने दर्शकों को भी अपनी तरफ खींचा और Sidharth Malhotra का करियर इस फ़िल्म ने बना दिया.

Kesari: साल 2019 में Akshay Kumar द्वारा अभिनीत फिल्म Kesari में ब्रिटिश काल की कहानी के बारे में फ़िल्म को बनाया गया है. इस फ़िल्म में 21 सिक्ख की कहानी दिखाई गई है जिसमें ये 21 सिक्ख 10000 आक्रमणकारियों से बड़े बहादुरी से युद्ध करते दिखते है.

Uri The Surgical Strike: यह फ़िल्म भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. इस फ़िल्म का निर्देशन Aditya Dhar ने किया है और Vicky Kaushal ने इसमें मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया है.