Dilip Kumar : तोड़ा जाएगा दिवंगत लीजेंड दिलीप कुमार का आलीशान बंगला, जानें- बड़ी वजह

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेताज बादशाह और आईकोनिक स्टार Dilip Kumar दिलीप कुमार के गुजरने के बाद अब उनके बंगले को भी तोड़ने का मंसूबा तैयार हो चुका हैं। असल में मीडिया में खबर फैली हुई हैं। दिलीप कुमार के बंगले को उनका परिवार तोड़ने वाला हैं। और वहाँ पर एक बड़ा स रेसिडेन्शियाल अपार्टमेंट खड़ा किया जाएगा।

Dilip Kumar दिलीप कुमार के परिवार का कहना है की इस बंगले को तोड़ने के बाद यहां अपार्टमेंट के साथ ही दिलीप कुमार के काम से जुड़ा म्यूजियम भी बनाया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हे यहां देख सके। दिलीप कुमार के परिवार की और से कहा गया हैं, की वे यहां एक 11 मंजिल इमारत बनाना चाहते हैं जहां ग्राउंड फ्लोर पर दिलीप कुमार का म्यूजियम बनाया जाएगा।

आपको बता दे की दिलीप कुमार अ ये बंगला मुंबई की सबसे महंगी जमीन पर बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये बंगला 1.75 लाख वर्ग फुट की जमीन पर फैला हुआ हैं। बताया जा रहा हैं। की दिलीप कुमार Dilip Kumar के परिवार ने इस बिल्डिंग के काम के लिए रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप के साथ हाथ मिलाया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये बिल्डिंग साल 2027 तक पूरी तक बन कर तैयार हो जाएगी।

बताया जा रहा हैं की बिल्डिंग से 900 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो सकता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बनने वाले म्यूजियम में दिलीप कुमार के जीवन को बताया जाएगा। साथ ही यहां उनकी फिल्मों के बारे में भी काफी कुछ बताया जाएगा। हालंकी इस म्यूजियम का दरवाजा बिल्डिंग से अलग रखा जाएगा।

Dilip Kumar आपको बता दे की इस बिल्डिंग पर कई विवाद हुए हैं। बताया जाता हैं की साल 1953 में दिलीप कुमार ने इस बंगले को कमरुद्दीन लतीफ़ से खरीदा था। लेकिन बाद में इस बंगले पर भोजवानी बिल्डर ने अपना हक बताया था।

भोजवानी का कहना था की साल 1923 में लतीफ़ को मूलराज खतायु के परिवार ने ये बंगला 99 साल की लीज पर दिया था। जिसके बाद 1980 में भोजवानी के पिता ने ये जगह खतायु परिवार से खरीद ली थी। ऐसे में इस जमीन पर दिलीप  कुमार के बजाय भोजवानी का अधिकार बताया गया था। लेकिन सालों तक कोर्ट में मामला चलने के बाद साल 2019 में ये जगह दिलीप कुमार को सौपी गई।