विश्व सुंदरी रह चुकी सुष्मिता सेन इन दिनों ओटीटी पर धूम मचा रही हैं। लंबे कमबैक के बाद आर्या वेब सीरीज में सुष्मिता को बड़ी सक्सेस दी हैं। ऐसे में सीरीज में किए गए उम्दा अभिनय के बाद अब सुष्मिता जल्द ही अगली वेब सीरीज Taali ताली में नजर आने वाली हैं। ताली वेब सीरीज में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर गौरी की भूमिका निभाने वाली हैं।
असल जिंदगी पर आधारित इस वेब सीरीज में सुष्मिता धासू अंदाज में नजर आने वाली है। इस सीरीज Taali का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया है। रिलीज के बाद ही ट्रैलर पर दर्शक अपना खूब प्यार लूटा रहे हैं। जिसका बाद ये साफ हो जाता है की लोगों को सीरीज का ट्रैलर काफी पसंद आया हैं।
जिसके बाद अब फैंस सीरीज का और भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रैलर की बात करे तो सुष्मिता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर सीरीज का ट्रैलर पोस्ट किया हैं। जिसके बाद फैंस अब उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेन्ट कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है।
एक्ट्रेस ने लिखा की गौरी आ गई है। अपने सम्मान, स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए। इस ट्रैलर में आप भी देख सकते हैं। सुष्मिता कैसे अपने तीखे तेवर और दमदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करती हैं। Taali ट्रैलर में आप देख सकते हैं की गौरी जो की एक ट्रांसजेंडर हैं और वो अपनी खुद की एक अलग पहचान बनना चाहती हैं।
लोगों के ताने और समाज में फैली गंदी सोच से लड़कर वो एक सोशल वर्कर की तरह काम करती हैं । इससे पहले ताली का टीजर भी सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसे भी दर्शकों ने खूब सराहा था। अगर आप भी इस सीरीज को देखने के लिए बेताब हैं तो आपको बता दे की ये सीरीज आप जिओ सिनेमा पर 15 अगस्त के दिन देख सकते हैं।