Raveena Tandon ने ‘khan sir’ को बताया अपना गुरु, शेयर की ये कमाल की वीडियो-

डेस्क : पटना वाले khan sir का craze अब बॉलीवुड तक पहुंच गया है. नेता से लेकर bollywood एक्ट्रेस तक सभी खान सर के पढ़ाने के तरीके के कायल हैं । जी हाँ, बॉलीवुड एक्ट्रेस Raveena tondon ने अपने ट्विटर हैंडल पर खान सर का एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में खान सर भारत के मानचित्र पर नदियों और भारत की geographical boundary पर चर्चा करते हुए और इसे भारत के राष्ट्रगान से जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, खान सर का यह video उनकी क्लास का है,video में अपने छात्रों को भारत के नक्शे के जरिए समझाते हुए इसे अखंड भारत से जोड़ते नजर आ रहे हैं और अंत में इसे देश के राष्ट्रगान के साथ भी जोड़ा जाता है। खान सर video में सबसे पहले अखंड भारत की चर्चा कर रहे हैं।

उत्तर में हिमालय पर्वत, फिर UP की दो प्रमुख नदियाँ, गंगा और यमुना, फिर द्रविड़ भारत, फिर महाराष्ट्र, फिर पाकिस्तान राज्य सिंध, उड़ीसा, बंगाल, पंजाब को मानचित्र पर समझाया गया है। इस प्रकार ये सभी अखण्ड भारत के चौतरफा चिन्हित स्थान हैं। अंत में khan sir अखंड भारत को ‘पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, द्रविड़, उत्कल, बंग’ का राष्ट्रगान बताते हैं। आखिर मे उन्होंने कहा कि असल में हमारा राष्ट्रगान अखंड भारत को ही बता रहा है, जिसके बाद class मे बैठे सभी छात्र खान सर के लिए जोरदार तालिया बजाते हैं ।

अब इस वीडियो को Raveena tondon ने हैश टैग गुरु (#Guru) के साथ शेयर किया है। हालांकि khan sir के बारे हमे बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन वह पटना में अपनी खुद की GS class चलाते हैं और YouTube पर online classes देते हैं. Khan sir अपनी दिलचस्प शिक्षण शैली के कारण बहुत लोकप्रिय रहे हैं। यूपी के गोरखपुर में पैदा हुए खान सर हाल ही में RRB NTPC रिजल्ट के मामले में सुर्खियों में आए थे। उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया गया और गिरफ्तारी के डर से khan sir को underground भी होना पड़ा था ।