ट्रेन और स्टेशन पर फिल्म शूटिंग के लिए रेलवे लेती है लाखों रुपए का किराया, जान कर हैरान हो जाएंगे

डेस्क: आप लोगों ने फिल्म तो जरूर देखा होगा, चाहे हिंदी फिल्म हो या फिर साउथ के या फिर भोजपुरी सब की अपनी अपनी पसंद होती है, फिल्म देखते समय आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा की आखिर फिल्मों की शूटिंग कैसे होती है? ऐसे मैं आज आप लोगों को इस आर्टिकल का माध्यम से बताएंगे की शूटिंग में कितना खर्चा आता है, और क्या क्या प्रक्रिया होती है।

फिल्म देखते समय आप लोगों ने अभिनेता -अभिनेत्री को रेलवे सफर करते हुए जरूर देखा होगा, या फिर कलाकारों को रेलवे स्टेशन पर एक्टिंग करते हुए जरूर देखा होगा, जिसमे की रेलवे के कुछ सींस को कैसे शूटिंग करते होंगे। तो आज आप लोग को बताएंगे रेलवे स्टेशन पर शूटिंग करने पर फिल्म मेकर्स को रेलवे को कितना रुपया देना पड़ता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्मों या फिर वेब सीरीज में इस तरह के सींस की शूटिंग के लिए रेलवे लाखों फिल्म मेकर्स रुपये की चार्ज करती है और इस फीस को देने के बाद ही रेलवे स्टेशन या फिर किसी ट्रेन में सफर करते हुए दिखाए जाने वाले सीन को शूट करने की अनुमति मिलती है, साथ ही ऐसा भी बताया गया है कि पूर्वोत्तर रेलवे में अभी तक सबसे अधिक फिल्मों की शूटिंग लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शूट की गयी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी फिल्म की शूटिंग के लिए ट्रेन के एक इंजन और 4 बोगियों की डिमांड की जाती है, तो रेलवे 1 दिन की शूटिंग के लिए लगभग 50 लाख रुपए चार्ज करती है, वही अगर फिल्म की शूटिंग में किसी मालगाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, तो इसके लिए कम से कम भी 200 किलोमीटर का चार्ज देना पड़ता है, अगर शूटिंग के दौरान किसी ट्रेन को रोका जाता है तो इसके लिए 900 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से एक्स्ट्रा पैसे चार्ज किए जाते हैं।

वही इसके अलावा व्यस्त रेलवे स्टेशन पर शूटिंग के दौरान रेलवे अधिक चार्ज करती है, इसके लिए रेलवे 15% अधिक रुपए चार्ज करती है, ऐसे में कई फिल्मों में दिखाए गए सींस को फिल्म सिटी में बने आर्टिफिशियल स्टेशनों पर शूट किया जाता है, जिससे रेलवे को दिया जाने वाला चार्ज कम हो सके और साथ ही यात्रियों को भी परेशानी ना झेलनी पड़े। तो अब आप लोग समझ गए होंगे, शूटिंग कैसे किया जाता है और कितने रुपए खर्च होता है, अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो पेज को फॉलो और लाइक करना ना भूलें.,