Bigg Boss में पूजा भट्ट ने बताया अपना बैंक बैलेंस, कहा- मेरे अकाउंट में केवल 4 हजार रुपये…

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के फिनाले में अब सिर्फ दो ही दिन बाकी रह गयी है। ऐसे में इस घर से बाहर जाने से पहले पूजा भट्ट ने अपने एक स्टेटमेंट को लेकर सफाई दी है। आपको याद हो की बूते दिनों पूजा भट्ट ने एक टास्क के दौरान सभी घरवालों को लेकर कहा था- छोटे लोग छोटी सोच। जिस पर अभिषेक मल्हान ने आवाज उठाते हुए कहा था, की ये गलत है, वे अपने आप को छोटा नहीं मानते।  इसी बात पर अब पूजा भट्ट ने सफाई दी है।

दरअसल हाल ही में शो Bigg Boss OTT 2 में बिग बॉस रेडियो ऐक्टिविटी हुई जिसमे पूजा ने एक बड़ी बात का खुलासा करते हुए बताया की उनका इस बात को कहने का मतलब कुछ और था, जिसे अभिषेक ने गलत समझा। पूजा भट्ट ने सफाई देते हुए बताया की उनका इस बात से मतलब किसी के स्टेटस, या बैंक बैलन्स से नहीं था। उनका मतलब सिर्फ यही था की यहां दूसरे सदस्यों के साथ जिस तरह बर्ताव किया जाता है, उस सोच को वे छोटा बताती है।

इसके साथ ही पूजा भट्ट ने अपनी जिंदगी के बारे में बड़ी बात बताते हुए कहा की अगर वो स्टेटस या बैंक बैलन्स की बात करती तो वहां सबसे छोटी वो खुद है। क्योंकि एक समय था, जब उनके बैंक में सिर्फ 4000 रुपये ही थे। इसलिए छोटे लोग छोटी सोच शब्द को सिर्फ लोगों की हरकतों और उनके बिहेवीयर को लेकर ही था।

वहीं अभिषेक को दोबारा अपनी बातों को गलत समझने के लिए पूजा कहती है की यहां पर लोग शब्दों को पकड़ कर बैठ जाते हैं। उसके पीछे के मतलब को समझने की जगह। वे अभिषेक से कहती है की उन्हे शब्दों को नहीं बल्कि उनके पीछे के ईमोशन को समझना चाहिए।  आपको बता दे की बिग बॉस में इस समय पांच फाइनलिस्ट बचे जिनमे अब Bigg Boss OTT 2 शो के विनर के लिए रेस लगी हुई है।