OTT Release King of Kotha : हम सभी ने दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) को रोमांटिक फिल्मों में ही देखा है, बॉलीवुड की कारवां, सीता रामम और चुप जैसी फिल्मों में ही उनका हिन्दी अवतार देखने को मिला हैं। बीते महीने अगस्त में रिलीज हुई ‘किंग ऑफ कोठा’ में दुलकर का बेहद ही अलग रूप देखने को मिला था। मूल रूप से मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म हिंदी के साथ साथ आपको तमिल, तेलगु और कन्नड़ भाषा में OTT पर रिलीज की जाएगी। लेकिन अब इसकी हिंदी डेट को लेकर ऐलान कर दिया गया है।
‘किंग ऑफ कोठा’ (King of Kotha) एक पीरियड गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसको अभिलाष जोशी ने डायरेक्ट की हैं। इस फिल्म को बनाने में 50 करोड़ रुपए लगे है। वही इस फिल्म ने अभी तक 38 करोड़ रुपए कमाए है। ये डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर 29 सितम्बर को दक्षिणी भारतीय भाषा में रिलीज़ की गई थी, जबकि इसका हिंदी संस्करण में 20 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Disney+ Hotstar) ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म के हिंदी ट्रेलर को शेयर करते हुए इसके रिलीज डेट का ऐलान किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा की ’एक के लिए गुंडा, एक लिए राजा’। वही अगर आप इस फिल्म को हिंदी में देखना चाहते है तो इसके लिए आपके पास हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन भी होना चाहिए।
ये कहानी शुरु होती है एक कोठे से, जिस पर कन्नन भाई (शब्बीर कल्लारक्कल) और उसके चमचे का राज चलता है। कन्नन, राजू (दुलकर सलमान) बचपन के अच्छे दोस्त हैं, जो एक दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दूसरे गैंगस्टर्स की तरह ये लड़के और उनका गिरोह ड्रग्स का व्यापार नहीं करते हैं।
वो इस धंधे के बिल्कुल खिलाफ हैं। किन्तु अपराध की दुनिया में नशे का यह व्यापार उनके लिए कई तरह की मुसीबतें पैदा करता है। धोखेधड़ी की वजह से भाईचारा में दराद आ जाता है। फिल्म की कहानी में राजू की गर्लफ्रेंड तारा (ऐश्वर्या लक्ष्मी) भी अहम भूमिका निभा रही है।